America ने ऑनलाइन क्लास वाले विदेशी छात्रों का Student Visa वापस लेने का किया ऐलान

वॉशिंगटन। अमरीका (America) में कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच स्टूडेंट वीजा को लेकर बड़ा ऐलान किया गया। ट्रंप सरकार ने सोमवार को फैसला लिया है कि वह ऐसे छात्रों का स्टूडेंट वीजा कैंसल करेंगे, जिनकी कक्षाएं कोविड-19 (Covid-19) के कारण केवल ऑनलाइन मॉडल पर हो रही हैं। इस फैसले से भारतीय छात्रों पर गहरा असर पड़ेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (इमीग्रेशन ऐंड कस्टम्स एनफोर्समेंट) के अनुसार अमरीका में स्टूडेंट वीजा पर ऐसे छात्रों को प्रवेश नहीं मिलेगा। आईसीई ने कहा है कि स्टूडेंट वीजा पर अमरीका में पढ़ने वाले विदेशी छात्र, जिनके स्कूल केवल ऑनलाइन कक्षाओं में हो रहे हैं, उन्हें देश में प्रवेश करने से रोका किया जाएगा और उन्हें अमरीका छोड़कर लौटना होगा।
होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार, वर्तमान समय में 11 लाख से अधिक विदेशी छात्रों के पास सक्रिय स्टूडेंट वीजा है। आईसीई के अनुसार, F-1 के छात्र अकेडमिक कोर्स वर्क में शामिल होते हैं, जबकि M-1 स्टूडेंट 'वोकेशनल कोर्सवर्क' करते हैं।
एफ 1 वीजा अंतरराष्ट्रीय छात्रों को जारी किया जाता है जो एक अमरीकी कॉलेज या विश्वविद्यालय में शैक्षणिक कार्यक्रम या अंग्रेजी भाषा कार्यक्रम में भाग लेते हैं। वे अपने शैक्षणिक कार्यक्रम को पूरा करने में लगने वाले समय से 60 दिन पहले तक अमरीका में रह सकते हैं।
एम 1 वीजा का उपयोग ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाता है जो गैर-शैक्षणिक या व्यावसायिक पाठ्यक्रम करना चाहता है। एम 1 वीजा धारक के आश्रितों (जीवनसाथी और अविवाहित, नाबालिग बच्चों) को एम 2 वीजा दिया जाता है।
कई यूनिवर्सिटी ने शुरू किए ऑनलाइन कोर्स
कोरोना संक्रमण के कारण अमरीका की कई बड़ी यूनिवर्सिटीज ने पहले ही ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी है। हार्वर्ड ने भी अपने सभी कोर्स ऑनलाइन शुरू कर दिए हैं और कैंपस में रह रहे छात्रों को भी अब क्लास जाने की जरूरत नहीं है। ऐसे में अमरीका रहकर हार्वर्ड में पढ़ रहे विदेशी छात्रों को वापस भेजने का रास्ता खुल गया है। मेक्सिको से हॉवर्ड में पढ़ा रहीं प्रोफेसर वैलेरिया मेंडोलिया बताती हैं कि ये बेहद परेशान करने वाला फैसला है कि छात्रों को जबरदस्ती वापस भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे देशों से हैं जहां उनके कोर्सेज के मुताबिक पढ़ाई का माहौल ही नहीं है और ऑनलाइन पर्याप्त मदद नहीं मिल पाएगी।
इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने ऐलान कर दिया है कि कुछ खास स्टूडेंट वीजा वाले छात्रों को ऑनलाइन क्लासेज शुरू होने के बाद अमरीका रहने की आवश्यकता नहीं होगी। ऐसे छात्रों को अमरीका हर सेमेस्टर का वीजा उपलब्ध नहीं कराएगा। उन्हें घर लौट जाना चाहिए। फिलहाल अमरीका की ज्यादातर यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन और क्लासरूम कोर्स दोनों चलाए जाते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments