Breaking News

Weather Forecast: राजस्थान में लू का अलर्ट, उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश

नई दिल्ली।
Weather forecast राजस्थान समेत पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी की चपेट में हैं। राजस्थान में एक बार फिर लू ( Heat Wave Alert ) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को गंगानगर में तापमान 46.1 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दिल्ली ( Delhi Weather ) में भी गर्मी से हाल बेहाल है। यहां तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम विभाग ( IMD Forecast ) ने राहत की खबर दी है कि दिल्ली समेत कई राज्यों में मानसून ( Monsoon 2020 ) समय से पहले दस्तक दे सकता है।

इस बार यहां मानसून 22 जून तक पहुंच सकता है। मौसम विभाग ( IMD alert ) के अनुसार, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा समेत कई राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान कुछ हिस्सों में भारी बारिश ( Heavy Rain ) हो सकती है।

इन राज्यों में बारिश के आसार
स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान कोंकण-गोवा, तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल तथा सिक्किम में भारी मानसून बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, पूर्वी मध्य प्रदेश, बिहार के कुछ हिस्सों और उत्तरी छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर तेज बारिश दर्ज होगी।

summer_weather_03.jpg

उत्तर प्रदेश के मध्य भागों, झारखंड, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, आंतरिक महाराष्ट्र, अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, दक्षिणी गुजरात, तमिलनाडु और तेलंगाना में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी चल सकती है, साथ ही लू का प्रकोप जारी रहेगा।

बिहार में बाढ़ का डर, राजस्थान में लू
मानसून के आगमन के साथ ही बिहार में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है। कई इलाकों में हालात बिगड़ते जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, बागमती के जलस्तर के बढ़ने से लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। वहीं, राजस्थान में भीषण लू का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने कहा है कि यहां अगले 24 से 48 घंटों में धूल भरी आंधी चल सकती है, इस दौरान कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी के आसार भी बने हुए है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments