Jammu Kashmir: Anantnag और kulgam में एक बार फिर मुठभेड़, अब तक 4 आतंकी ढेर

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रहा है। वहीं, दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) में आतंकी गतिविधि थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि भारतीय सुरक्षाबलों ( Indian Army ) और आतंकियों ( Terrorist ) के बीच लगातार मुठभेड़ ( Encounter ) जारी है। वहीं, एक बार फिर घाटी के अनंतनाग ( Anantnag ) और कुलगाम ( kulgam ) में सुरक्षाबलों और आंतकियों ( Encounter Between Indian Army And Terrorist ) के बीच मुठभेड़ जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया है। फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
निपोरा में दो आतंकी ढेर
जानकारी के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और कुलागाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि शनिवार तड़के सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Jammu Kashmir Police) की टीम इलाके में पहुंची और इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी। तभी अचानक आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग शुरू की। जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, कुलगाम के निपोरा ( Nipora ) इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकियों को मारा गिराया गया है। हालांकि, मारे गए आतंकियों की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। फिलहाल, ऑपरेशन जारी है। पुलिस का ये भी कहना है कि यह भी पता लगाया जा रहा है कि मारे गए आतंकी किस गुट से जुड़े थे।
अनंतनाग के लल्लन इलाके में दो आतंकी ढेर
वहीं, दूसरा मुठभेड़ अनंतनाग ( Anantnag ) के लल्लन ( Lallan ) इलाके में जारी है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि इसे इलाके में भी आतंकी छिपे हैं। सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम इलाके में पहुंची और घेराबंदी शुरू कर दी। तभी अचनाक आतंकियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गई। सेना की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई। इस मुठभेड़ में भी दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। पुलिस ने इलाके को खाली करवा दिया है और सर्च ऑपरेशन जारी है। वहीं, दो अलग-अलग मुठभेड़ से इलाके में तनाव बना हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय सेना, RPF और स्थानीय पुलिस मिलकर यह कार्रवाई कर रही है।
लगातार हो रहा है आतंकियों का सफाया
इससे पहले 10 जून को शोपियां ( Shopian ) इलाके में भारतीय सेना की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई थी। सुगो हेधामा इलाके में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया था। उससे पहले शोपियों में ही अलग-अलग दिन पांच और चार आतंकियों को सुरक्षाबलों ने ढेर किया था। यहां आपको बता दें कि साल 2020 में अब तक 36 ऑपरेशन हुए हैं, जिसमें 92 आतंकी को मार गिराया गया है। जबकि, 126 से ज्यादा आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments