Breaking News

Coronavirus: 20 साल तक जिंदा रह सकता है कोरोना वायरस! वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली।
Coronavirus: चीन ( China ) के वुहान ( Wuhan ) से पैदा हुए कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) से भारत समेत पूरी दुनिया जूझ रही है। अब तक 91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। जबकि, 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इसी बीच वैज्ञानिकों ( Coronavirus Research ) ने नए शोध के बाद दावा किया है कि कोरोना वायरस 20 साल तक जिंदा रह सकता है।

coronavirus-1583402593-1586426077.jpg

यह रिसर्च चीन के वैज्ञानिकों ( Chinese Scientists ) ने की है, जिसके बाद मीट-मछली और सीफूड मार्केट को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। बता दें कि वैज्ञानिक लगातार कोरोना वायरस पर रिसर्च कर रहे हैं।

coronavirus_treatment_01.jpg

20 साल तक जिंदा रह सकता है वायरस
चीन के कोविड-19 एक्सपर्ट प्रोफेसर ली लैनजुआन ने दावा किया है कि कोरोना वायरस 20 साल तक जिंदा रह सकता है, ऐसा तब होगा जब तापमान माइनस 20 डिग्री रहे। चीन की सरकारी मीडिया चाइना न्यूज के अनुसार, पूर्वी चीन के हैनगझोउ में वैज्ञानिकों की बैठक में खुलासा हुआ है। वैज्ञानिकों ने चेताया है कि कम तापमान में कोरोना वायरस 20 साल तक तबाही मचा सकता है।

20200128170l-696x451.jpg

लैनजुआन ने बताया कि वातावरण अगर बहुत ही ज्यादा ठंडा रहे तो कोरोना वायरस सालों तक जिंदा रह सकता है। रिसर्च में कहा गया कि कोरोना वायरस के लिए ठंडा वातावरण अनुकूल रहता है।

20200128170l-696x451.jpg

तापमान के हिसाब से जिंदा रहता है वायरस
लैनजुआन और उनकी टीम ने काफी रिसर्च के बाद इस बात का दावा किया है। उन्होंने वायरस पर अलग-अलग तापमान पर शोध किया, जिसमें सामने आया कि जहां माइनस 4 डिग्री तापमान में कुछ महीनों के लिए कोरोना वायरस जिंदा रह सकता है। वहीं, माइनस 20 डिग्री तापमान में 20 साल तक वायरस जिंदा रह सकता है

Coronavirus: कोरोना के लिए बनी पहली आयुर्वेदिक दवा Coronil, Baba Ramdev आज करेंगे लॉन्च



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments