Breaking News

ऋषि कपूर को याद कर भावुक हुईं Neena Gupta, फिल्म 'मुल्क' में बनी थीं उनकी पत्नी

नई दिल्ली: एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) ने बीते गुरुवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। लॉकडाउन के चलते उनके साथ काम करने वाले एक्टर्स और दोस्त उनकी अंतिम यात्रा में शामिल न हो सके। जिसके बाद बॉलीवुड के लगभग सभी एक्टर्स ने सोशल मीडिया (Social Media) के जरिए ऋषि कपूर को श्रद्धाजंलि दी और उन्हें याद किया। अब एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) ने ऋषि कपूर को याद किया है।

नीना गुप्ता ने ऋषि कपूर के साथ फिल्म 'मुल्क' (Mulk) में एक साथ काम किया था। इस फिल्म में नीना ने ऋषि कपूर की पत्नी का रोल किया था। नीना ने इस फिल्म के सेट की ही यादें सांझा की हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में नीना कहती हैं- 'कल बहुत सारे मीडिया लोगों का फोन आया लेकिन मैंने उठाया नहीं, मेरा बहुत मन खराब था, ऋषि जी की डेथ के बारे में सुनकर। सब मुझसे पूछना चाह रहे थे क्योंकि मैंने उनके साथ फिल्म मुल्क की थी, पर किसी से बात करने का मन नहीं था, दुख था।'

'मुल्क' मैंने उनके साथ की, उनकी वाइफ का रोल किया था। जब भी वह सेट पर होते थे तो बहुत हंसी-खुशी का माहौल होता था।' नीना आगे कहती हैं कि 'मुझे याद है कि हम लखनऊ में शुटिंग करते थे, उस वक्त बहुत गर्मी थी। ऋषि जी को उस वक्त उनके रोल के लिए बोल्ड पेच और दाढ़ी लगती थी। एक दिन वह मुझे बता रहे थे कि गर्मी के कारण उनके सिर में बहुत परेशानी होती है, लेकिन वह बिना शिकायत के रोज शूटिंग करते थे।'

नीना गुप्ता कहती हैं 'वह बहुत मेहनती और हंसमुख इंसान थे। वह सेट पर रोज शाम को पूछते थे क्या खा रही है। जो हुआ अच्छा नहीं हुआ, ऐसा लगता है सब कुछ बड़ा बुरा हो रहा है। लेकिन क्या कर सकते हैं। हम आपको बहुत याद करेंगे ऋषि जी।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments