Breaking News

Lockdown 4.0 के चौथे दिन Petrol Diesel पर क्या कम हुए दाम, जानिए कितनी चुकानी होगी आज कीमत

नई दिल्ली। कोराना वायरस लॉकडाउन 4.0 ( Coronavirus Lockdown 4.0 ) का आज चौथा दिन है। जिसमें देश में कई जगहों में रियायत दी गई हैं। उसके बाद भी पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से पेट्रोल और डीजल के दाम ( Petrol Diesel Price Today ) में में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। पेट्रोल की कीमत ( Petrol Price Today ) वही है जो वैट बढ़ाने के बाद थी। वहीं डीजल की कीमत ( Diesel Price Today ) में भी किसी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। जानकारों की मानें तो पेट्रोलियम कंपनियां अभी फिलहाल किसी तरह के बदलाव के मूड में नहीं है। जब तक पेट्रोल और डीजल की डिमांड ( Petrol Diesel Demand ) लॉकडाउन के पहले वाले स्तर पर नहीं आ जाती, तब तक पेट्रोल और डीजल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने की संभावना नहीं दिख रही है।

यह भी पढ़ेंः- Gold Price Forecast: Gold Price में आज देखने को मिल सकती है गिरावट, कितना हो सकता है सस्ता

डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं
पहले बात डीजल की बात करें तो आज भी इसमें स्थिरता ही दिखाई दे रही है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम बुधवार वाले ही चुकानें होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम क्रमश: 69.39, 65.62, 66.21 और 68.22 रुपए प्रति लीटर पर हैं। दिल्ली सरकार ने डीजल की कीमत पर 13.25 फीसदी तक वैट बढ़ाया था, 7 रुपए की बढ़ोतरी के बाद सभी महानगरों के मुकाबले दिल्ली में डीजल सबसे महंगा हो गया है।

यह भी पढ़ेंः- Gratuity Payment के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, PF की तरह कर सकेंगे ट्रांसफर

पेट्रोल की कीमत में स्थिरता
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को नहीं मिला है। आपको बुधवार वाले दाम ही चुकाने होंगे। देश की राजधानी दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 71.26, 73.30, 76.31 और 75.54 रुपए प्रति लीटर पर हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली, चेन्नई ने पेट्रोल के दाम पर वैट बढ़ाया था। करीब 50 दिनों के बाद पेट्रोल के दाम में किसी तरह का बदलाव देखने को मिला था।

यह भी पढ़ेंः- Khatabook को मिली बड़ी कामयाबी, B Capital Group करेगा 454 करोड़ का निवेश

आपके शहर में आज इतने हैं पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल के दाम (रुपए प्रति लीटर में) डीजल के दाम (रुपए प्रति लीटर में)
दिल्ली 71.26 69.39
कोलकाता 73.30 65.62
मुंबई 76.31 66.21
चेन्नई 75.54 68.22
फरीदाबाद 71.41 63.37
गुरुग्राम 71.21 63.18
नोएडा 74.05 63.97
गाजियाबाद 73.92 63.84
लखनऊ 73.94 63.88
जयपुर 77.82 70.35
भोपाल 77.58 68.29
अहमदाबाद 67.16 65.19
रायपुर 70.40 67.56


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments