Jammu-Kashmir : कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu-Kashmir ) के कुलगाम में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात से जारी मुठभेड़ ( Encounter ) सुबह 8 बजे समाप्त हो गई। घंटों चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण गोलीबारी होने की सूचना है।
इस मुठभेड़ में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के बाद सेना से इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन ( Search Operation ) शुरू कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों को कुलगाम ( Kulgam ) के यमरच इलाके में 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। सूचना के बाद सेना की 34 आरआर, सीआरपीएफ और पुलिस ने कुलगाम के यमरक में तलाशी अभियान चलाया। बुधवार की देर रात करीब 12 बजे से मुठभेड़ शुरू हो गई। इसके बाद दोनों तरफ से लगातार गोलीबारी चली। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है।
Weather Forecast : इस बार समय से पहले आ रहा है मानसून, Delhi में 23 जून तक दस्तक देने की संभावना
इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में भी देर रात स्थानीय लोगों ने जंगल में हथियारों से लैस कुछ संदिग्धों को देखा। सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। अधिकारियों के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बानी तहसील के संदरून वन क्षेत्र से कुछ संदिग्धों को गुजरते हुए देखा। इनके पास हथियार भी थे।
CRY Report : लॉकडाउन के चलते 5 साल से कम उम्र के 50% बच्चों को नहीं लगे टीके
बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक हफ्ते पहले ही आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू को मार गिराया था। दो साल से उसका नाम मोस्ट वॉन्टेड सूची में था। वह बीमार मां से मिलने पुलवामा के गांव बेगपोरा आया था। नायकू के मारे जाने के बाद से आतंकवादियों के बीच खलबली मची है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments