COVID-19: कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को आसमान से सम्मान, सुखोई लड़ाकू विमान से पुष्प की वर्षा
नई दिल्ली। पूरा देश इन कोरोना वायरस ( coronavirus ) से जूझ रहा है। इस खतरनाक वायरस के कारण देश में लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। वहीं, इस महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में कोरोना वॉरियर्स ( corona warriors ) दिन-रात एक किए हुए हैं। वहीं, कोरोना के खिलाफ लड़ रहे योद्धाओं को सेना की ओर से अलग-अलग अंदाज में आज सम्मान किया जा रहा है। इसी कड़ी में एयरफोर्स ( Airforce ) की ओर से सुखोई ( Sukhoi Aircraft ) जैसे लड़ाकू विमान देश के अलग-अलग कोविड-19 ( COVID-19 ) हॉस्पिटल पर आसमान से फूल बरसा रहे हैं।
इस कार्यक्रम के तहत भारतीय वायुसेना के विमान दिल्ली में राजपथ, राजस्थान में जलमहल, मध्यप्रदेश भोपाल में बड़ा तालाब, महाराष्ट्र में मुम्बई का मरीन ड्राइव, हैदराबाद में हुसैन सागर झील, बेंगलुरु में कर्नाटक विधानसभा और केरल में त्रिवेन्द्रम में सचिवालय के ऊपर और तमिलनाडु में सुलूर, कोयम्बटूर के आसमान में IAF के विमान फूल बरसाए। इसके अलावा गांधीनगर, मुंबई, जयपुर, वाराणसी, पटना, लखनऊ, भोपाल, रांची, रायपुर, दिसपुर, ईटानगर, शिलांग, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु के ऊपर से वायुसेना के हेलिकॉप्टर्स ने उड़ान भरी। जिस राज्य में कोविड-19 के हॉस्पिटल हैं, वहां पर फूलों की बारिश की गई। यहां आपको बता दें कि तीनों सेना की ओर से आज कोरोना वॉरियर्स को सम्मान किया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments