Coronavirus:24 घंटे में 3525 केस आए सामने, देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 74 हजार पार
देश में लॉकडाउन (Lockdown)का तीसरा चरण चल रहा है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातर बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग (Ministry of Health & Family Welfare)की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार- पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3525 मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 122 लोगों की मृत्यु हो गई है। देश में कोरोना से हुई मौतों की कुल संख्या 2415 हो गई है। इसके साथ देश में कोरोना (corona)संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 74281 हो गई है। इनमें से 47480 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार- देश में अब तक कुल 24386 मरीज ठीक हो चुके हैं।
असम में 14 दिन क्वारंटाइन में रहेंगे दूसरे राज्यों से लौटे मजदूर
लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ कामों में छूट दी गई है। इसी के साथ दूसरो राज्यों में फंसे मजदूरों को भी घर भेजने का काम जारी है। ऐसे में कोरोना मामले और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। केंद्र सरकार ने इ पर राज्य सरकारों को नीति बनाने की बात कही है। असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत सवा सरमा ने कहा है कि- राज्य में वापसी करने वाले मजदूरों को यहां पहुंचने पर 14 दिन तक क्वारंटाइन में रहना होगा। इसके लिए राज्य में शिक्षण संस्थानों, स्कूल और कॉलेजों में व्यवस्था की गई है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments