Breaking News

Coronavirus की रफ्तार तेज, देश में 3 दिनों में 25 फीसदी कोरोना संक्रमितों की जानकारी

नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) का कहर जारी है। देश में एक्टिव केसों की संख्या 29453 पहुंच गई है, जबकि 1373 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 11706 इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। आलम ये है कि कोरोना से बचने के लिए देश में लॉकडाउन ( Lockdown 3.0 ) लागू है। इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक देश में कोरोना मरीजों की संख्या चालीस हजार के पास पहुंच चुकी है। महाराष्ट्र ( Maharashtra ), दिल्ली ( Delhi ), गुजरात ( Gujarat ), मध्य प्रदेश ( Madhya Pradesh ), तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) में इस वायरस को लेकर स्थिति बेहद खराब है।

कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में कोरोना के 427 नए मामले सामने आए। गुजरात में 374, पंजाब में 330, तमिलनाडु में 266, हरियाणा में 66 और जम्मू-कश्मीर में 35 एक दिन में नए केस सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि लॉकडाउन पार्ट-2 के आखिरी दिन दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। रविवार को देश में 2667 मामले सामने आए हैं। वहीं, शनिवार को कोरोना के 2565 मामले थे। हालांकि, महाराष्ट्र से थोड़ी राहत की खबर है। रविवार को राज्य में 678 नए मामले सामने आए, जो कि शनिवार के 790 और शुक्रवार के 1008 से काफी कम थे।

वहीं, दिल्ली की बात की जाए तो राज्य के सभी जिलों को रेड जोन में रखा गया है। वहीं, सरकार कई चीजों में छूट देने की योजना बना रही है। लेकिन, अचानक एक दिन में इतने मामले सामने आने के बात चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 4549 पहुंच गई है, जबकि 64 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 1362 लोग ठीक हो चुके हैं।

पंजाब में दो दिन में डबल हुआ आंकड़ा

इधर, पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर स्थिति ठीक थी, लेकिन एक दिन के भीतर नए मामलों के कारण केस की संख्या डबल हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो दिनों में पंजाब के COVID -19 की संख्या में लगभग 200 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। शुक्रवार को पंजाब में कोरोना मरीजों की संख्या 585 थी, लेकिन अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 1102 पहुंच गई है। जबकि, 21 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 117 लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, हरियाणा की बात की जाए तो रविवार को राज्य में 66 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कोरोना मरीजों की कुल संख्या 442 पहुंच गई है, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है। 245 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

कई राज्यों ने बढ़ाई चिंता

वहीं, राजस्थान में रविवार को कोरोना के 114 नए केस सामने आए, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई। इस तरह से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2886 पहुंच गई है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा 71 हो गया है। इधर, गुजरात में रविवार को 374 नए मामले सामने आए, जबकि 28 लोगों की मौत हुई है। इस तरह से राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 5428 पहुंच गई है, जबकि 290 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 1042 लोग ठीक भी हुए हैं। तमिलनाडु में भी कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। रविवार को राज्य में कोरोना के 266 नए मामले सामने आए। इन आंकड़ों के साथ राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3023 पहुंच गई है। जबकि, 30 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा कई और राज्यों में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments