Coronavirus से लड़ने के लिए तैयार मुंबई, वुहान की तरह बनेगा अस्पताल, 15 दिन में निपटने की तैयारी

नई दिल्ली. देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना वायरस संक्रमण के 4,213 मामले सामने आए हैं जिसके बाद सोमवार तक देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 67,152 पर पहुंच गई। वहीं 97 लोगों की मौत के बाद कोरोना वायरस अब तक देश में 2,206 लोगों की जान ले चुका है। देखा जाए तो महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in Maharashtra) कहर बनकर टूटा है। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस केसों की संख्या 22 हजार के पार चली गई है। लगातार बढ़ती संख्या को देख मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जरूरी सेवाओं से जुड़े लोगों के लिए लोकल ट्रेन सेवा शुरू करने की मांग की। हर रोज तेजी से मामले बढ़ रहे है इसे देखते हुए अब मुंबई में वुहान की तरह अस्पताल बनाया जा रहा है। बीकेसी मैदान में 28 अप्रैल से बनाए जा रहे अस्पताल को 15 दिन में (14 मई से पहले) चालू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कहा जा रहा है कि आवश्यकता पड़ने पर 1000 की बेड के इस अस्पताल की क्षमता में 5000 बेड तक का इजाफा किया जा सकता है।
इलाज के लिए सिर्फ तीन हजार बेड उपलब्ध
जानकारी के मुताबिक सरकारी और निजी अस्पताल मिलाकर कोरोना के मरीजों के इलाज के लिए मुंबई में 3 हजार बेड हैं। अनुमान है कि मुंबई में कोरोना के केस मई में और अधिक बढ़ सकते हैं। इसे देखते हुए ही सरकार यह मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बना तो रही है, पर कुछ ही दिन बाद मानसून की चुनौती भी मुंबई के सामने होगी।
मुंबई से 2000 काली-पीली टैक्सी पर लोग रवाना
कोरोना वायरस का संक्रमण मुंबई में कहर बरपा रहा है। भूख, बेरोजगारी और कोरोना का डर प्रवासी मजदूरों को महाराष्ट्र छोड़ने के लिए मजबूर कर रहा है। ऐसे में डरे सहमे प्रवासी घर जाना चाहते हैं लेकिन उनकी तादात इतनी ज्यादा है कि स्पेशल ट्रेनों में भी जगह कम पड़ रही है। ऐसे में लोग दूसरे साधन से घरों को रवाना हो रहे हैं। वहीं अब मुंबई की हमसफर काली-पीली टैक्सी और ऑटो चालक भी अपना परिवार लेकर घर के लिए निकल पड़े हैं। मुंबई टैक्सी मैन यूनियन लीडर एएल कुर्द्रोस ने रविवार को दावा किया कि यूपी, बिहार के करीब 2000 काली पीली टैक्सी और ऑटो चालक अपने परिवार को लेकर मुंबई से रवाना हो गए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments