Breaking News

इंस्पेक्टर के पदों पर निकली बंपर भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई- मोटरयान निरीक्षक) के पद पर बम्पर भर्तियां निकाली है। इच्छुक आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विभाग की ओर से 90 वैकेंसी निकाली हैं। ये भर्तियां बिहार सरकार के परिवहन विभाग में भर्तियों के लिए निकाली गई हैं। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार 11 मई से 26 मई के बीच रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से फीस भरने की अंतिम तिथि 01 जून है। आयोग कार्यालय में स्पीड पोस्ट से आवेदन की हार्ड कॉपी प्राप्त होने की अंतिम तिथि 29 जून है।

आवेदन की अंतिम तिथि : 09 जून, 2020

योग्यता : 10वीं पास एवं ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा कोर्स। साथ ही उम्मीदवार के पास ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

चयन : उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा। लिखित परीक्षा के लिए तीन प्रश्न पत्र होंगे। प्रथम प्रश्न पत्र सामान्य अध्ययन, द्वितीय प्रश्न पत्र ऑटोमोबाइल अथवा यांत्रिकी अभियंत्रण का होगा। उम्मीदवार को किसी एक विषय का चयन करना होगा। तृतीय पत्र मोटर वाहन नियमावली अधिनियम का होगा। गलत उत्तर के लिए अंक नहीं काटे जाएंगे।

अधिक जानकारी के लिए देखें : http://www.bpsc.bih.nic.in/Advt/NB-2020-04-30-02.pdf



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments