Breaking News

आर्मी का जवान निकला कोरोना पॉजिटिव, दिल्ली के हॉस्पिटल में की आत्महत्या

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) काफी तेजी से पूरे देश में फैलता जा रहा है। इस खतरनाक वायरस की चपेट में हर वर्ग के लोग आ रहे हैं। भारतीय सेना ( Indian Army ) भी अब इस महामारी से अछूता नहीं रहा। इसी कड़ी में कोरोना पॉजिटिव ( COVID-19 Positive ) निकलने के बाद एक भारतीय जवान ने दिल्ली ( Delhi ) के हॉस्पिटल ( Hospital ) में आत्महत्या कर ली है। इस घटना से हड़कंप मच गया है।

जानकारी के मुताबिक, 31 साल का सेना का एक जवान राजस्थान ( Rajasthan ) के अलवर ( Alwar ) में पोस्टेड था। बताया जा रहा है कि जवान लंग कैंसर से ग्रसित था। दिल्ली के धौला कुआं स्थित सेना के हॉस्पिटल में उसका इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलाज के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इसके बाद उस जवान को विगत पांच मई को नारायणा स्थित बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, जवान हिम्मत हार गया और मंगलवार को उसने आत्महत्या कर ली। जवान का पेड़ से लटका हुआ उस जवान का शव मिला। इस घटना की पुष्टि खुद सेना और दिल्ली पुलिस ने की है। इस खबर ने हड़कंप मचा दिया है।

दिल्ली वेस्ट के डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि आस-पास मौजूद अन्य मरीजों ने रात एक बजे आखिरी बार जवान को टॉयलेट की ओर जाते देखा गया था। लेकिन, सुबह चार बजे उसकी डेड बॉडी मिली। कहा जा रहा है कि आत्महत्या से पहले जवान ने कोई सुसाइड नोट नहीं लिखा। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि बीमारियों से परेशान आकर जवान ने यह कदम उठाया है। सेना का कहना है कि मृतक जवान मूलरूप से महाराष्ट्र के रहने वाला था और पूरे परिवार के साथ राजस्थान के अलवर में रहता था। इस घटना की जानकारी उसके परिजनों को दे दी गई है। वहीं, सेना के प्रवक्ता का कहना है कि मृतक जवान के परिवार को हर संभव मदद दी जाएगी। वहीं, इस घटना की जांच भी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि सेना, पुलिसकर्मी, डॉक्टर्स समेत कई ऐसे विभाग हैं जिनके लोगो कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments