टमाटर में भी वायरस!, पीला हो रहा है रंग, एक साल के लिए बंद करना पड़ सकता है उत्पादन!

नई दिल्ली. कोरोना वायरस बहुत सूक्ष्म लेकिन प्रभावी वायरस है। कोरोना वायरस मानव के बाल की तुलना में 900 गुना छोटा है, लेकिन कोरोना का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फ़ैल रहा है। लगातार इस महामारी से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोविड-19 फैल रहा है और इसके साथ ही किसी भी सतह को छूने का हमारा डर भी बढ़ रहा है। पहले नॉनवेज भोजन से कोरोना वायरस के फैलने की बात सामने आई थी। अब एक और नई बात सामने आई है, जिसने सबको चौंका दिया है। एक हिंदी न्यूज चैनल के मुताबिक टमाटर की फसल में एक नया वायरस घुसने की बात सामने आई है। इस खबर ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। इससे हजारों एकड़ की खेती खराब हो रही है। किसान इसे 'तिरंगा वायरस' कह रहे हैं। कोई भी सब्जी अधिकतर बिना टमाटर के अधूरी होती है और ऐसे में खराब हो रही फसल किसानों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।
टमाटर के रंग रूप में देखे जा रहे कई बदलाव
मीट के बाद अब टमाटर में भी वायरस होने की बात सामने आ रही है। इससे टमाटर की खेती में पैदा होने वाले टमाटर के रंग और आकार में काफी बदलाव देखा जा रहा है। इसे किसान तिरंगा वायरस कह रहे हैं। इस वायरस की वजह से टमाटर में खड्ढे हो रहे हैं और अंदर से काला होकर सड़ने लगता है। टमाटर पर पीले चिट्टे होने की वजह से अब उसकी खेती पर संकट मंडराने लगा है। एक साल इसका उत्पादन बंद करना पड़ सकता है. ऐसी बात भी सामने आ रही है।
पीले हो रहे टमाटर
किसानों के कहना हैं कि हमारे उत्पादित टमाटर खेत में पीले हो रहे है। बाजार में इनके खरीदार नहीं मिल रहे। एक तो पहले कोरोना की मार और अब फसल खराब हो रही है। हमारा जीना मुश्किल हो गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments