रामायण की सीता का छलका दर्द, कहा- आज भी आती है शर्म, पीएम मोदी से की ये अपील

लॉकडाउन के दौरान दूरदर्शन पर रामानंद सागर की रामायण को री-टेलीकास्ट किए जाने के बाद इसमें अहम किरदार निभाने वाले कलाकार खूब सुर्खियां बटोर रहे है। 'रामायण' में माता सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने अपना दर्द बयान किया है। उन्होंने कहा कि फीस के साथ-साथ सही सम्मान नहीं मिला। 'रामायण' के प्रसारण के बाद इसे दर्शकों का इतना जबरदस्त प्यार मिला कि ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो भी बन गया।

एक इंटरव्यू में दीपिका चिखलिया ने अपना दर्द बयान किया है। उनका कहना है कि 'दर्शकों ने तो खूब प्यार दिया, लेकिन उस वक्त सरकार की ओर से बेरुखी दिखाई गई। ना तो कभी कोई नैशनल अवॉर्ड मिला, ना ही कोई पद्म सम्मान। एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि 'उस वक्त 'रामायण' में काम करने का मेहनताना भी इतना मामूली था कि तब भी बताने में शर्म आती थी और आज भी शर्म आती है।

दीपिका ने आगे बताया कि हम सभी कलाकारों ने पैसे के लिए कभी भी ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे दर्शक इमोशनली हर्ट हों। हम अवॉर्ड मांग नहीं रहे हैं, लेकिन पॉइंट आउट जरूर कर रहे हैं कि अब मोदी सरकार ने जिस तरह रामायण सीरियल को एक बार फिर से दुनिया के सामने लाने का काम किया है। अब आगे मोदीजी को लगे की रामायण की टीम ने कल्चर और लिट्रेचर में कुछ काम किया है तो वो हमें पद्म सम्मानों से सम्मानित करने के बारे में सोचें।

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments