कहो ना प्यार है से लेकर जोधा अकबर तक सभी लुक में नजर आ रहे इस वीडियो में रितिक

बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वे कहो ना प्यार है, कोई मिल गया, क्रिश, जोधा अकबर, वॉर सहित अन्य फिल्मों में निभाये किरदारों के लुक में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक फैन्स ने तैयार किया है। जिसे ट्रेसिंग टेक्निक से तैयार किया गया है,यह वीडियो ऋतिक सहित उनके फैंस को काफी पसंद आया है।
यह वीडियो ट्रेसिंग टेक्निक से बनाया है जिसमें कागज पर रितिक रोशन का चेहरा है और उसके ऊपर एक ट्रांसपेरेंट पीवीसी शीट है। जिस पर कई तरह की हेयर स्टाइल और लुक बने हैं । इस सीट को जैसे-जैसे रितिक रोशन के चेहरे पर लाया जाता है उनके अलग अलग अंदाज नजर आते हैं। रितिक रोशन ने जब यह वीडियो देखा तो उन्हें काफी पसंद आया ।इसलिए उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसे शेयर किया है
आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण बॉलीवुड एक्टर्स अपने अपने घरों में है, क्योंकि वह अपने काम से दूर हैं ऐसे में वे अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। इसी क्रम में रितिक रोशन के एक फैंस ने एक वीडियो उन्हें शेयर किया तो वह काफी पसंद आया। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया और इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि "बहुत सफाई से इसे किया गया है, मिस्टर आरके आदिल इसके लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments