Breaking News

वाइट हाउस में संक्रमण का एक और मामला सामने आया, उप-राष्ट्रपति माइक पेंस की प्रेस सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव

वाशिंगटन। अमरीका में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कोई कमी नहीं देखने को मिल रही है। ये वायरस अब वाइट हाउस (White house) के कर्मचारियों को संक्रमित कर रहे हैं। इस बार उप-राष्ट्रपति माइक पेंस (Mike pence) की प्रेस सेक्रेटरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। गौरतलब है कि वाइट हाउस में लगातार नए-नए मामले आ रहे हैं। बीते दिनों वाइटहाउस के सुरक्षा सहयोगी को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

वाइट हाउस में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर दो हो गई है। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) के अनुसार केटी अचानक कोरोना पॉजिटिव पाई गईं हैं। उन्होंने कहा कि वह उनके संपर्क में नहीं रहे, लेकिन उप-राष्ट्रपति के संपर्क में वे रहीं हैं। हालांकि, माइक पेंस का कोरोना टेस्ट हुआ, जिसमें उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

इससे पहले वाइट हाउस की सुरक्षा में लगा एक सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उप-राष्ट्रपति माइक पेंस का रोजाना कोरोना टेस्ट कराने का फैसला लिया गया था। डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को खुद इसकी जानकारी दी थी।

यह सैनिक राष्ट्रपति ट्रंप की निजी सुरक्षा में तैनात था। हालांकि,राष्ट्रपति ने कहा था कि इस सुरक्षाकर्मी से उनका संपर्क बहुत ही कम रहा है। राष्ट्रपति ने वाइट हाउस के ओवल कायार्लय में गुरुवार को मीडिया से कहा था कि कोरोना पॉजिटिव सैनिक से उनका मामूली संपर्क था। वे उसे जानते हैं, उप राष्ट्रपति पेंस का भी सैनिक से बहुत ज्यादा संपर्क नहीं है, इसके बावजूद दोनों ने जांच कराई गई है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments