Breaking News

श्वेता बच्चन-नंदा अपने पति से दूर, बच्चन फैमली के साथ रहने को क्यों हुईं मजबूर

नई दिल्ली। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)और जया बच्चन (Jaya Bachchan)की जोड़ी सबसे बेस्ट कपल्स के रूप में मानी जाती है, और साथ ही इनके दमदार अभिनय के सामने हर बड़ा एक्टर लोहा मानता है। अमिताभ बच्चन के खास अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में उनके नाम का डंका बजता है। और ठीक ऐसे ही बिग के परिवार में भी उनका सबसे खास किरदार देखने को मिलता है, उनका पूरा परिवार एक दिखाई देता है। लेकिन उनके परिवार में अब उनकी बेटी श्वेता बच्चन(Shweta Bachchan ) की भी एंट्री हो गई है।

देखने को तो यह भी मिलता है कि जब भी अमिताभ बच्चन के परिवार की तस्वीरें सामने आती हैं तो उनमें श्वेता हमेशा उनके साथ ही खड़ी नजर आती हैं। यहां तक कि श्वेता के इंस्टाग्राम पर भी उनकी बेटी, बेटे से लेकर भाई भाभी संग अमिताभ बच्चन और मां जया बच्चन के साथ क्लिक की गई तस्वीरों की भरमार है। लेकिन अपने पति के साथ की उनकी कोई तस्वीर नहीं है। जो अपने आप में ही प्रश्न खड़ा कर देता है, कि आखिर इसके अंदर की कहानी क्या है। अब इस कहानी का पर्दा तो तभी उठेगा, जब अमिताभ इस बारे में बात करेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments