Breaking News

एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट की झुग्गी-झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) और लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच एशिया की सबसे बड़ी फर्नीचर मार्केट ( Asia Bigest Furniture Market ) कीर्ति नगर के पास स्थित झुग्गी बस्तियों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। ये आग चूना भट्टी की बस्ती में लगी है। आग बुझाने के लिए मौके पर फायर टेंडर मौजूद हैं। फिलहाल इस आग की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

कीर्तिनगर के जिस चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया में भीषण आग लगी है वहां 20 हजार से ज्यादा मजदूर रहते हैं। कीर्तिनगर ( Kirti Nagar ) स्थित झुग्गी बस्तियों में भीषण आग लगने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया।

दिल्ली फायर सर्विस के चीफ फायर अधिकारी राजेश पवार ( Delhi Fire Chief Officer Rajesh Kumar ) ने बताया कि करीब 45 वाहन आग बुझाने के काम में जुटे हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग पर लगभग काबू पा लिया गया है।

दिल्ली फायर सर्विस के मुख्य अधिकारी राजेश पवार ने बताया कि करीब 45 दमकल गाड़ियों से आग बुझाई जा रही है। अभी तक किसी तरह की कोई हताहत नहीं है। आग पर काबू पा लिया गया है।

Chhattisgarh : बेमेतरा में भीषण सड़क दुर्घटना, घर लौट रहे प्रवासी मजदूर सहित 2 की मौत

फिलहाल राहत कार्य जारी है। बताया जा रहा है कि झुग्गियों में रखे सिलिंडर ब्लास्ट होने से आग ने और विकराल रूप ले लिया है।

बता दें कि कीर्ति नगर एशिया का सबसे बड़ा फर्निचर मार्केट है। यहां रेलवे लाइन के पास स्थित झुग्गी-बस्तियों में गुरुवार रात अचानक भीषण आग लग गई। इलाके की बिजली काट दी गई है। आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें 5 किमी दूर तक दिखाई दे रही थी।

AMPHAN : सीएम ममता बनर्जी बोलीं - तूफान से 12 की मौत, तबाही पर राजनीति न करे केंद्र

फिलहाल आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है। पुलिस टीम झुग्गी बस्तियों में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिश कर रही है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments