Breaking News

कश्मीर के हंदवाड़ा मुठभेड़ में सेना के 4 जवान शहीद, 2 आतंकवादी ढेर

नई दिल्ली। कश्मीर ( Kashmir ) के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में 21 राष्ट्रीय रायफल्स के कमांडिंग ऑफिसर मेजर समेत सुरक्षा बलों के 4 जवान शहीद हो गए। भारतीय सेना ( Indian Army ) के एक अधिकारी ने बताया कि शहीद होने वाले जवानों में मेजर के अलावा राष्ट्रीय रायफल्स यूनिट ( RR Unit ) के 2 जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस ( Jammu-Kashmir Police ) का एक जवान शामिल है। मुठभेड़ में 2 आतंकवादी भी मारे गए।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को चलाए गए आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान 2 अधिकारियों सहित सुरक्षाबल के 5 जवान लापता हो गए थे। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के जवान हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान उस मकान के अंदर गए, जिसमें आतंकवादी ( Terrorist ) छिपे हुए थे। इसके बाद से ही जवानों से संपर्क नहीं हो पाया।

जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के चांजमुल्ला इलाके में शुक्रवार को तलाश अभियान चलाया था। सुरक्षाबलों ने इलाके में कड़ी तलाशी और छानबीन की। शनिवार शाम को आतंकवादियों से सुरक्षाबलों का सामना हुआ और मुठभेड़ शुरू हुई। इस बीच सेना के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाबल के 5 जवान लापता हैं। उनसे संपर्क टूट गया है।

वहीं दक्षिण कश्मीर के दंगेरपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर रविवार तड़के सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल इलाके में तलाशी अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments