Breaking News

राउत का सरकार पर हमला, अंतिम संस्कार में सिर्फ20 और शराब की दुकान पर हजारों को इजाजत

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस ( Coronavirus in india ) का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इस वायरस से अब तक देश में करीब 59 हजार लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 1800 से ज्यादा लोग इस घातक वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र ( Maharashtra ) में इस कोविड-19 ( Covid-19 ) का सबसे ज्यादा कहर बरपा है। करीब 19 हजार से ज्यादा लोग सिर्फ महाराष्ट्र में इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं।

इस बीच शिवसेना ( Shivsena ) के वरिष्ठ नेता संजय राउत ( Sanjay Raut ) ने मोदी सरकार ( Modi Govt ) पर निशाना साधा है।

मौसम विभाग ने जारी की सबसे बड़ी चेतावनी, कई राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश के साथ चक्रवाती तूफान देगा दस्तक

शराब की होम डिलीवरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश, सभी राज्यों को दी ये नसीहत

कोरोना संकट के बीच लॉकडाउन ( Lockdown ) के तीसरे चरण में सरकार की ओर से शराब की बिक्री को हरी झंडी दिए जाने को लेकर संजय राउत ने सरकार को आड़े हाथों लिया है।

राउत ने कहा है कि अंतिम संस्कार में जाने के लिए सरकार सिर्फ 20 लोगों को इजाजत दे रही है, लेकिन शराब की दुकानें खोल कर यहां हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ सरकार को दिखाई नहीं दे रही है।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट के जरिये सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों को शामिल होने की अनुमति है, लेकिन शराब की दुकान के पास 1000 लोग इकट्ठा हो सकते हैं।

उन्होंने लिखा- केवल 20 लोगों को अंतिम संस्कार के लिए इकट्ठा होने दिया जा रहा - क्योंकि आत्मा पहले ही शरीर छोड़ चुकी है। 1000 को शराब की दुकान के पास इकट्ठा होने की अनुमति है, क्योंकि दुकानों में आत्माएं हैं।

आपको बता दें कि 5 मई को गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव, पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा था सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए, शादी के कार्यों में 50 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने की अनुमति नहीं है।
वहीं मृतक के अंतिम संस्कार में 20 से अधिक व्यक्तियों को नहीं शामिल होने दिया जा सकता है। ऐसे में विरोधी पार्टियां इस पर विरोध जता रही है क्योंकि हाल ही में सरकार के निर्देश के बाद शराब की दुकानें खुल गई हैं।
इस दौरान दुकानों पर हजारों की संख्या में लोग एकत्र हो रहे हैं। कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। लोग दुकानों पर लंबी लाइन लगा रहे हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments