Breaking News

2 महीने बाद 15 रूटों पर रेल सेवाएं बहाल, यात्रियों ने कराए 54,000 टिकट बुक

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) संकट और लॉकडाउन ( Lockdown ) के बीच एहतियाती कदम उठाने के बाद भारतीय रेल ( Indian Rail ) आज से ट्रेनों का परिचालन शुरू करने जा रहा है। दिल्ली से मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता, पटना व अन्य बड़े शहरों को जोड़ने वाली 15 ट्रेनों के लिए रेलवे ने सोमवार से यात्री सेवाओं के लिए बुकिंग जारी है।

विभागीय जानकारी के मुताबिक 15 ट्रेनों के अलावा भारतीय रेल नए मार्गों पर विशेष सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है। गौरतलब है कि रेल सेवा आवामन के लिहाज से देशवासियों के लिए जीवन रेखा ( Life Line ) है। भारतीय रेल से हर रोज दो करोड़ यात्री सफर करते हैं।

रेलवे ने झोंकी ताकत, यूपी और बिहार के कामगारों के लिए चलाई जा रहीं हैं 75% स्पेशल ट्रेनें

इस बीच रेल मंत्रालय ने कहा कि टिकट बुकिंग शुरू होने के पहले दिन 54 हजार से अधिक यात्रियों ने टिकट बुक कराएं हैं। हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन के सभी पहले एसी थ्री-टियर एसी टिकट पहले 10 मिनट के भीतर बिक गए। शेष टिकटें में 20 मिनट में बुक हो गईं। हावड़ा-नई दिल्ली ट्रेन मंगलवार को शाम 5 बजकर 5 मिनट पर हावड़ा से अपनी यात्रा शुरू करने वाली है।

इसी तरह भुवनेश्वर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेनों की सभी एसी-1 और एसी-3 टिकट भी शाम 6.30 बजे तक बिक गए। भारत सरकार ने रविवार को देर से कुछ ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की थी।

Lockdown : भारत में प्रदूषण के स्तर को कम कर बचाई जा सकती है 6.5 लाख लोगों की जान

बता दें कि भारत में रेल, सड़क और हवाई सेवाएं 24 मार्च से बंद पड़ी हैं। कोविद-19 ( COVID-19 ) संक्रमण के विस्तार को देखते हुए आवागमन की इन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। सोमवार को मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने के लिए ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने की आवश्यकता है। लेकिन सभी मार्गों को एक साथ ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू करना संभव नहीं है।

केवल सीमित संख्या में अभी ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो रहा है। जरूरत के अनुसार ट्रेनों की संख्या में धीरे-धीरे बढ़ाने की योजना है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments