अब शुरू होगी टैक्सी, बस और हवाई सेवाएं, 18 मई से Lockdown 4 में जिंदगी होगी थोड़ी आसान

नई दिल्ली।
देश में कोरोना वायरस ( coronavirus ) के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) लगाया गया है। लॉकडाउन का तीसरा चरण 17 मई को समाप्त हो जाएगा। 18 मई से लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 ) की शुरुआत होगी। लेकिन, इस बार लॉकडाउन तीन चरणों से थोड़ा अलग होगा। सरकार की कोशिश है कि लॉकडाउन के चौथे चरण में हालातों को थोड़ा और सामान्य किया जाए। 18 मई से बहुत सी चीजों में बदलाव किया जाएगा, इस बात का संकेत पीएम मोदी ( PM Modi ) ने अपने भाषण में भी दिया था।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट सर्विस हो सकती है शुरू ( Public Transport )
सरकार ने लॉकडाउन 3.0 में ट्रांसपोर्ट सर्विस में कुछ राहत दी थी। रेल सेवा बहाल करने के बाद अब सरकार की योजना टैक्सी, बस, विमान और मेट्रो सेवा शुरू करने की है। लॉकडाउन 4.0 में सरकार सार्वजनिक परिवहन सेवा में ढील दे सकती है। गृह मंत्रालय ( MHA ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक चैनल से बातचीत में बताया कि लॉकडाउन 4.0 ( Lockdown 4.0 From 18 May ) में सबसे पहली राहत पब्लिक ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में दी जाएगी। कुछ चिन्हित जगहों पर टैक्सी, हवाई व बस सेवाओं को शुरू किया जाएगा।

नॉन-हॉटस्पॉट में चलेंगी बस
अधिकारी ने बताया, नॉन-हॉटस्पॉट वाले इलाकों में कुछ शर्तों के साथ बसों को चलाना शुरू किया जाएगा। हालांकि, इस दौरान यात्रियों की क्षमता सीमित होगी। साथ ही ऑटो और टैक्सी चलाने की अनुमति भी दी जाएगी। लेकिन, इसके लिए राज्य सरकार को इलाकों को चिन्हित करने का अधिकार होगा। एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए ट्रैवल पास जरूरी होगा।
अब चाय, रेस्टोरेंट, मिठाई, कपड़े की दुकान खुलेंगी, 18 मई से इन छूट के साथ लागू होगा Lockdown 4

अगले हफ्ते बाद शुरू करने की तैयारी
सरकार अगले हफ्ते से घरेलू हवाई उड़ानों को शुरू करने जा रही है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मई को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। इस दौरान लॉकडाउन में ढील को लेकर प्रस्ताव मांगे गए थे। फिलहाल गृह मंत्रालय लॉकडाउन 4 की गाइडलाइंस ( Lockdown 4.0 Guidelines ) तैयार करने में जुटा है।
18 मई से लगने वाले लॉकडाउन 4.0 में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद? जानिए सबकुछ

राज्यों को मिलेंगे ज्यादा अधिकार
अधिकार ने बताया, लॉकडाउन 4 के दौरान राज्य सरकारों को और छूट दी जाएगी। राज्यों को हॉटस्पॉट चिन्हित करने की अनुमति होगी, लेकिन हॉटस्पॉट घोषित क्षेत्रों में किसी भी तरह की गतिविधि की अनुमति देने का अधिकार नहीं होगा।
बता दें कि 12 मई को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। इस दौरान मुख्यमंत्रियों ने कोरोना महामारी से लड़ने के लिए कई सुझाव दिए थे। इसी बीच कई मुख्यमंत्रियों ने मांग की थी, राज्यों को लॉकडाउन में ढील, आर्थिक गतिविधियों को शुरू करने और अलग-अलग जोनों के बंटवारे संबंधी फैसले लेने का अधिकार देना चाहिए।

रेंज और ग्रीन जोन खुलेंगे दफ्तर
एक अन्य अधिकारी ने कहा कि फिलहाल के लिए ऑरेंज और ग्रीन जोन में दफ्तर, उद्योगों को जरूर दोबारा शुरू किया जा सकता है। महाराष्ट्र जैसे राज्यों में जहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है, वहां और सख्ताई से लॉकडाउन को लागू किया जा सकता है।

केरल सरकार का अलग प्रस्ताव
अधिकार ने बताया कि केरल सरकार टूरिज्म सेक्टर को फिर से शुरू करना चाहती है। इसके लिए मेट्रो, बसें, घरेलू हवाई सेवा, रेस्टोरेंट्स और होटलों को फिर से शुरू करना चाहती है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments