Lockdown 2.0: आज से गैर-जरूरी दुकानों को भी खोलने की छूट, ये शर्तें रहेंगी लागू
नई दिल्ली। पूरी दुनिया के साथ-साथ भारत में भी कोरोना वायरस ( coronavirus ) का प्रकोप जारी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ( Health Ministry ) के मुताबिक, देश में 18, 668 लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हैं, जबकि 775 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, राहत भरी खबर ये है कि 5062 लोग इस महामारी से ठीक भी हो चुके हैं।
इस वायरस से लड़ने के लिए देश में तीन मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown 2.0 ) लागू है। इसके बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं, गृह मंत्रालय ( Home MInistry ) ने शनिवार से लॉकडाउन में कुछ और छूटें दी है। बताया जा रहा है कि आज से गैर-जरूरी दुकानों को भी खोलने की छूट दे दी गई है।
दरअसल, लॉकडाउन के दौरान अब तक केवल जरूरी सामानों की दुकानों को ही खोलने की इजाजत थी। इनमें फल, सब्जी, राशन, दूध, दवाई की दुकानें शामिल थीं। वहीं, गृह मंत्रालय ने शनिवार से इन दुकानों के अलावा गैर-जरूरी सामानों की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दे दी है। लेकिन, इस दौरान कुछ शर्तें भी लागू रहेंगी। हालांकि, इस दौरान शॉपिंग माल्स ( Shopping Malls ) और शॉफिंग कॉम्प्लेक्स ( Shopping Complex) को खोलने की इजाजत नहीं है।
गृह मंत्रालय की तरफ से जारी नए आदेश में कहा गया है कि कॉलोनियों के पास बनी सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दी गई है। इसके अलावा स्टैंड-अलोन दुकानों को भी खोलने की इजाजत मिल गई है। मंत्रालय के मुताबिक,वहीं दुकानें खुलेंगी जो नगरपालिका और नगर निगमों की सीमा के अंदर आती हों। वहीं, मंत्रालय ने ये भी कहा है कि इन दुकानों में केवल पचास फीसदी ही स्टाफ करेंगे। इस दौरान सभी स्टाफों को मास्क पहनना जरूरी होगा, साथ ही सोशल डिस्टेंस भी मेंटेन करना अनिवार्य होगा।
इसके अलावा सभी दुकानों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत होनी अनिवार्य होगा। साथ ही इस खतरनाक वायर से बचने के लिए जो नियम और उपाय बनाए गए हैं उन्हें पालन करना अनिवार्य होगा। सबसे बड़ी बात ये है कि ये दुकानें उन इलाकों में नहीं खुलेंगी, जिसे कंटनमेंट जोन या कोरोना हॉटस्पॉट घोषित किया गया है।
कहा जा रहा है कि सरकार ने रमजान के मद्देनजर यह फैसला लिया है। साथ ही उम्मीद ये भी है कि कारोबार एक बार फिर पटरी पर आ सकेगा। यहां आपको बता दें कि लॉकडाउन के मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बात करने वाले हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments