Coronavirus: ट्रंप की सलाह को चिकित्सकों ने बताया घातक, पराबैंगनी किरणों से कोरोना के इलाज की बात कही
वाशिंगटन। कोरोना वायरस(coronavirus) को खत्म करने के लिए कई तरह की कवायदें जारी हैं। कई देश इसकी वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं, तो कई टीके बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) ने कोरोना के मरीजों के भीतर जीवाणुनाशक डालने या उनमें पराबैंगनी किरणों के प्रवेश कराने की सलाह दी है। उधर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषय पर गृह सुरक्षा मंत्रालय के उपमंत्री बिल ब्रायन (Bill brayan) ने वैज्ञानिक अध्ययन की जानकारी देते हुए बीते गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस धूप एवं नमी के संपर्क में आने से बहुत तेजी से खत्म होता है।
Coronavirus: ब्रिटेन में शवों को रखने के लिए जगह पड़ी कम, मस्जिद की पार्किंग को बनाया मुर्दाघर
ब्रायन ने ट्रंप की मौजूदगी में मीडिया को बताया कि कोरोना वायरस धूप एवं नमी के संपर्क में आने से बहुत तेजी से खत्म होता है। सीधी धूप पड़ने से यह वायरस सबसे जल्दी मरता है। ब्रायन की इस टिप्पणी के बाद ट्रंप ने पूछा कि क्या कोविड-19 (covid-19) से संक्रमित व्यक्ति के शरीर में इंजेक्शन से रसायन डाले जाने की संभावना है, ताकि इससे वायरस मर जाए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अध्ययन करना दिलचस्प होगा।
इसके बाद ट्रंप ने संक्रमण को समाप्त करने के लिए पराबैंगनी किरणों और प्रकाश के इस्तेमाल की संभावना को उठाया है। इस पर स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने आलोचना करते हुए लोगों को ऐसा नहीं करने को लेकर सचेत किया। 'कोलंबिया यूनिवर्सिटी' मेडिकल सेंटर में आपात चिकित्सा के लिए वैश्विक स्वास्थ्य निदेशक क्रेग स्पेंसर का कहना है कि उनकी चिंता यह है कि लोग मर जाएंगे। लोग सोचेंगे कि यह अच्छा विचार है पर ये खतरनाक है।
व्हाइट हाउस में कोरोना वायरस कार्य बल के सदस्य डॉ. स्टीफन हान के अनुसार वे जीवाणुनाशकों को शरीर के भीतर डालने की सलाह निश्चित ही नहीं देंगे। 'कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर' में आपात चिकित्सा के सहायक प्रोफेसर दारा कास का कहना है कि अपनी लार से कोविड-19 को हटाने के लिए कृपया ब्लीच या आइसोप्रोपाइल अल्कोहल नहीं पिएं। उन्होंने कहा कि यह भयानक है। अमरीका में 8,69,170 लोग इस वायरस से संक्रमित हैं और करीब 50,100 लोगों की मौत हो चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments