शर्मिला टैगोर के साथ अमृता की होती थी अनबन, पत्नी से तंग आकर सैफ ने लिया था चौंकाने वाला फैसला
नई दिल्ली। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में लाखों लोग पीड़ित हैं और 1लाख 60 हज़ार से ज़्यादा लोगों की जान जा चुकी है, हालांकि देश में सरकार की सजगता से कोरोना का ग्राफ दूसरे देश के मुकाबले काफी कम है, और देश मे 27 दिन से लॉक डाउन है, जो आने वाली 3 मई को खोलने का सरकार ने ऐलान किया है। ऐसे में पूरा देश घरों के अंदर रह कर कोरोना से फाइट कर रहा है।
सैफ ने अपने इंटरव्यू में इमोशनल हो कर कहा था कि मैं अपने दोनों बच्चे अपने पास रखना चाहता हूँ। लेकिन ज़िंदगी में विवाद नहीं चाहता, शैफ ने कहा कि “अगर बच्चे मुझसे दूर चले गए तो अमृता उन्हें सारा सिंह और इब्राहिम सिंह कहने लगेगी।”
“आज भी मेरे वॉलेट में बेटे इब्राहिम की फोटो है। उसे देख कर रात-रातभर रोना आता था। बेटी सारा की बहुत याद आती है, बच्चों से नातो मिलने की और नाक ही मेरे पास आने की इजाज़त दी गई थी।” बतादें सैफ की ज़िंदगी में दोबारा तब बहार आईं जब 2012 में सैफ ने करीना से शादी करली। वैसे करीना और सैफ 2007 से ही रिलेशन में थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments