फोन कर प्रधानमंत्री ने 'रामायण' की कास्ट को बुलाया था दिल्ली,शो के लिए किया गया था सम्मानित
नई दिल्ली। देशभर में कोरोनावायरस की वजह से लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है। इन दिनों सभी काम-धंधे पूरी तरह से ठप पड़ चुके हैं। देश की एक तिहाई जनसंख्या घरों में कैद है। ऐसे में उनके मनोरंजन का ध्यान रखते हुए चैनल दूरदर्शन ने अपने सभी पुराने नाटकों का फिर से प्रसारण शुरू कर दिया है। इन में 90 के दशक की 'रामायण' ( 90's Show Ramayana ) दर्शकों को एक बार से मनपसंदीदा बन चुकी है। रामानंद सागर की रामायण के एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। दर्शकों के सामने शो से जुड़ी कई पुरानी यादें तस्वीरों और वीडियोज के जरिए ताज़ा हो रही है। रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया ( Deepika Chikhalia On Social Media ) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गई है। उन्होंने अपने फैन्स के लिए एक तस्वीर शेयर की है। जिस पर अब सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।
दीपिका की इस पुरानी तस्वीर में पूरी रामायण कास्ट के साथ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ( PM Rajiv Gandhi ) नज़र हैं। शूटिंग के दौरान प्रधानमंत्री राजवी गांधी ने एक फोन कर पूरी 'रामायण' ( Felicitated For Ramayana Show ) की कास्ट की बुलाया था। तस्वीर को शेयर करते हुए दीपिका ने कैप्शन में लिखा है-'यह तब की तस्वीर है जब हमें पहली बार सम्मानित किया गया था। उस वक्त हमें एहसास हुआ कि हम एक रामायण जैसी विरासत का हिस्सा बन चुके हैं। हमने इतिहास में नाम दर्ज करवा लिया है। आज भी जब वो पल हमारी आंखो के सामने आता है। तो ऐसा लगता है कि बस अभी की ही बात हो।' जब हमें प्रधानमंत्री ने फोन कर दिल्ली मिलने के बुलाया हो।
बता दें इन दिनों 'रामायण' के सभी पात्र सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हो गए हैं। कुछ समय पहले दीपिका ने एक तस्वीर शेयर की थी। जिसमें उन्होंने कैमरे के पीछे का हाल दिखाया था। तस्वीर में 'अरुण गोविल' ( Arun Govil ) और रामानंद सागर ( Ramanand Sagar ) दीपिका जमीन पर बैठे नज़र आए थे। उनकी इस तस्वीर उनके फैंस ने काफी पसंद किया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments