Breaking News

'फर्जी आरोग्य सेतु' पर बड़ा खुलासा, खुफिया जानकारी चुराने की साजिश रच रहा पाकिस्तान

नई दिल्ली। एक तरफ पूरा देश कोरोना वायरस ( coronavirus ) की चपेट में हैं। वहीं, दूसरी ओर सुरक्षा एजेंसियों ( Security Agency ) ने पाकिस्तान ( Pakistan ) को लेकर काफी चौंकाने वाला खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि फर्जी आरोग्य सेतु ऐप ( Aarogya Setu App ) के जरिए पाकिस्तान खुफिया जानकारी चुराने की साजिश में जुटा है। इस बाबत भारतीय सेना ( Indian Army ) और पारामिलिट्री फोर्सेज ( Paramilitary Forces ) को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि पाकिस्तान ‘आरोग्य सेतु ऐप’ से मिलता-जुलता मोबाइल ऐप ( Mobile App ) ला जा रहा है। जिसके जरिए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियां संवेदनशील जानकारियों की चोरी कर सकती हैं। लिहाजा, सभी को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने एक गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि यह फर्जी ऐप यूजर्स को वॉट्सऐप, एसएमएस, ई-मेल या इंटरनेट आधारित सोशल मीडिया के किसी लिंक के जरिए मिल सकता है। ऐसे में जवानों को सुझाव दिया गया है कि वे अधिकृत वेबसाइट से ही इस एप को डाउनलोड करें।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐप डाउनलोड करने के दौरान फर्जी ऐप उपयोगकर्ता से इंटरनेट का इस्तेमाल करने और अतिरिक्त ऐप्लीकेशन पैकेज इंस्टॉल करने की इजाजत देने को कहता है। इसके बाद यह लिंक फेस डॉट एपीके, आईएमओ डॉट एपीके, नॉर्मल डॉट एपीके, ट्रूसी डॉट एपीके, स्नैप डॉट एपीके और वाइबर डॉट एपीके को फोन में इंस्टॉल कर देता है। एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि इसके बाद ये वायरस हैकर को यूजर्स के स्मार्टफोन में मौजूद जानकारियों और फोन की गतिविधियों को जानने में सक्षम कर देते हैं।

सैन्यकर्मियों को सावधान करते हुए कहा गया है कि अपने मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया और ईमेल पर संदिग्ध लिंक खोलते समय काफी सतर्कता बरतें। साथ ही कर्मियों से ऐंटी वायरस गार्ड इंस्टॉल करने को भी कहा गया है। यहां आपको बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए केन्द्र सरकार ने आरोग्य सेतु ऐप को लॉन्च किया है। ताकि, इस खतरनाक वायरस के बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। केन्द्रीय कर्मिचारियों के लिए यह ऐप डाउनलोड करना अब अनिवार्य कर दिया गया है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments