बॉलीवुड का सुपरस्टार होने को लेकर शाहरुख ने किया बड़ा खुलासा
शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) ने दावा किया कि वे सुपरस्टार नहीं, बल्कि किंग हैं। बॉलीवुड के बादशाह ने ट्विटर पर अपने फैंस के साथ बातचीत की और उसी दौरान उन्होंने यह बात कही। एक यूजर ने शाहरुख को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें अब रिटायर हो जाना चाहिए। इस पर उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता..आप इसे सुपरस्टार से पूछिए। दुर्भाग्यवश मैं केवल एक किंग हूं।
अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि कैसे वे लॉकडाउन के समय का अपने तीन बच्चो के साथ उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने तीनों बच्चों के साथ कुछ घंटें बिताते हैं और बाकी समय उनके खिलौनों को साफ करते हैं।
शाहरूख ने इसके साथ ही दुनिया के इस महामारी से जल्द उबर जाने की प्रार्थना की। उन्होंने कहा, 'उम्मीद करता हूं कि हम इस वायरस से उबर जाएंगे। जितनी भी फिल्में मैंने की है, उससे भी तेजी से हम इससे उबर जाएंगे। इंशाअल्लाह।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments