Breaking News

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, इरफान खान के बाद फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका

नई दिल्ली | बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 67 साल की उम्र में निधन हो गया। कल रात से ही उन्हें सांस लेने में दिक्कत थी जिसके चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था। ऋषि की तबीयत बिगड़ने के बाद ही उन्हें एचएन रिलाइंस फाउंडेशन हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट करके लिखा- 'वो चले गए... ऋषि कपूर चले गए...मैं खत्म हो गया हूं!'

वहीं केंद्रिय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया। बता दें कि इससे पहले 11 महीने 11 दिन वो अपना इलाज करा चुके थे। इरफान खान के निधन की खबर से अभी लोग उभर भी नहीं पाए हैं, ऐसे में बॉलीवुड के एक और उम्दा कलाकार का अलविदा कहना सभी के लिए बहुत बड़ा झटका है। ऋषि कपूर ने साल 2018 में अपने कैंसर का इलाज कराया था। वो लगभग एक साल तक न्यूयॉर्क में रहे उसके बाद इलाज कराकर वो भारत लौटे और ठीक भी थे। फरवरी में भी उनके स्वास्थ्य में कुछ समस्या आई थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments