Breaking News

भूकंप के तेज झटकों से दहला रूस का कुरिल, तीव्रता 7.5 दर्ज की गई

मॉस्को। रूस के सुदूर-पूर्व इलाके कुरिल आइलैंड में बुधवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 7.5 दर्ज की गई है। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का रिक्टर पैमाना काफी अधिक है। अभी किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयनुसार बुधवार दोपहर को पूरे क्षेत्र में झटके महसूस किए गए हैं।

भूकंप का केंद्र धरती से 56.7 किलोमीटर नीचे दर्ज किया गया है। जिसके बाद 5,600 किलोमीटर दूर हवाई में सूनामी अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस दौरान लोग अपने घरों से निकल आए। इमारतों को हिलते हुए देखा। सरकार जांच में जुटी हुई है कि कहीं कोई बड़ा नुकसान तो नहीं हुआ।

उधर, अमेरिका के नेशनल सूनामी वॉर्निंग सेंटर स्थिति का जायजा ले रहा है क्योंकि कैलिफॉर्निया को सूनामी खतरा हो सकता है। रूस में कुरिल एक छोटी सी बस्ती है और यहां जनसंख्या मात्र 2500 के आसपास है। शुरुआत में भूकंप की तीव्रता 7.8 तक बताई गई थी, लेकिन बाद में इसे संशोधित कर रिक्टर स्केल 7.5 बताया गया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments