लॉकडाउन पर विरूष्का की लोगों से अपील, 21 दिन तक इंडिया को घर पर रहना है
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है। अगले 21 दिनों तक पूरे देश की जनता को घर में ही रहने की सलाह दी है। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद खेल और फिल्म जगत से कई बड़ी हस्तियों ने लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है।
कोहली लगातार कर रहे हैं लोगों से लॉकडाउन फॉलो करने की अपील
इस बीच टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली तो लगातार लोगों से लॉकडाउन को फॉलो करने और घर में ही रहने की अपील कर रहे हैं। मंगलवार को पीएम के ऐलान के तुरंत बाद ही विराट कोहली ने ट्वीट कर 21 दिन के लॉकडाउन का समर्थन किया था। कोहली ने एकबार फिर देश की जनता से लॉकडाउन को फॉलो करने की अपील की है। कोहली ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहे हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments