Delhi Violence: सोनिया गांधी बोलीं- गांधी के भारत में हिंसा का स्थान नहीं, फिरकापरस्तों को विफल करने की अपील
नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में नाॅर्थ-ईस्ट दिल्ली में जारी हिंसक घटनाओं को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने अपने बयान में दिल्ली की जनता से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने और देश को मजहब के आधार पर बांटने वाली फिरकापरस्त ताकतों को विफल करने की अपील की है। उन्होंने हिंसा में हेड कॉन्स्टेबल की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना भी व्यक्त की।
बता दें कि दिल्ली के मौजपुर और जफराबाद में सोमवार को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध और समर्थन में प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए। दोनों तरफ से जमकर ईंट-पत्थर चले। इस हिंसक झड़प में एक हेड कॉन्सटेबल समेत 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि अलग-अलग जगहों पर कुल 66 लोग घायल हो गए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments