Breaking News

Delhi Vioence: शाहदरा DCP की हालत नाजुक, अब तक नहीं आया होश

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून ( CAA ) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर ( NRC ) को लेकर एक बार फिर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। विगत 22 जनवरी को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद ( Jaffrabad ) में भड़की हिंसा अब धीरे-धीरे दूसरे इलाकों में भी तेजी से फैल रही है। सोमवार को कई इलाकों में जमकर उपद्रव मचाया गया, जो मंगलवार को भी जारी है। इस हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, शाहदरा DCP अमित शर्मा ( Amit Sharma ) की हालत बेहद नाजुक है। बताया जा रहा है कि उन्हें अब तक होश नहीं आया है।

जानकारी के मुताबिक, इस हिंसा में काफी संख्या में पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घायलों में शाहदरा के डीसीपी अमित शर्मा भी शामिल हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमित शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है। बीती रात उनका ऑपरेशन हुआ, लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि उनका दो बार सिटी स्कैन हो चुका है और एक बार फिर किया जाएगा। फिलहाल, उन्हें आईसीयू में रखा गया है। गौरतलब है कि इस हिंसा में एक सीनियर कांस्टेबल रतनलाल की सोमवार को मौत हो गई थी। फिलहाल, इलाके में धारा 144 लागू है।


इधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए मेट्रो ( Metro ) प्रबंधन ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है। पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सभी स्कूल आज बंद है। धारा 144 लागू कर दी गई है। पूरे इलाके में पुलिस फोर्स की भारी तैनाती की गई है। दिल्ली से सटे दूसरे राज्यों को हाई अलर्ट कर दिया गया है। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस ने दिल्ली के मौजपुर में 8 राउंड फायरिंग करने वाले शख्स की पहचान कर ली है। आरोपी का नाम शाहरुख है और वह स्थानीय निवासी है। फिलहाल, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

गौरतलब है कि सोमवार को मौजपुर ( Maujpur ) में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थकों और विरोधियों में हिंसक झड़प हुई। इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक लड़का हाथ में तमंचा लेकर फायरिंग करता दिखा। फायरिंग मौजपुर से जाफराबाद वाली सड़क पर की गई। आरोपी शख्स पुलिस के सामने फायरिंग कर रहा था। उसने तकरीबन 8 राउंड फायरिंग की। पुलिसवालों ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रूका और ताबड़तोड़ फायरिंग करता रहा।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments