Breaking News

जर्मनी: सनकी ड्राइवर ने भीड़ पर दौड़ाई कार, आतंकी वारदात की आशंका

बर्लिन। जर्मनी (Germany) से एक हैरानअंगेज घटना की जानकारी मिल रही है। यहां वॉकमार्सेन शहर में कार्निवल परेड के दौरान एक शख्स ने अपनी कार से भीड़ को निशाना (car rams into crowd) बनाया। जानकारी के मुकाबिक, इस सिरफिरे शख्स ने जान बचाकर भाग रहे लोगों के पीछे कार दौड़ाकर उन्हें रौंदना जारी रखा। पुलिस इसे फ्रांस में हुए एक आतंकी हमले की तरह ही देख रही है।

30 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी

बताया जा रहा है कि इस घटना में 30 से अधिक लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं। यह घटना सोमवार की है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को अपनी हिरासत में ले लिया है। इसके साथ ही कार भी पुलिस के कब्जे में है। हालांकि, अभी तक घटना के बारे में किसी तरह की पुख्ता जानकारी हासिल नहीं हो सकी है।

बच्चों को खासकर बनाया निशाना

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह सनकी ड्राइवर खासतौर पर बच्चों को निशाना बना रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वह सीधे-सीधे लोगों पर हमलावर था और उनके पीछे पूरी रफ्तार से गाड़ी दौड़ा रहा था। ऐसे में इस बात की कोई गुंजाइश नहीं है कि कार का कंट्रोल खोने के कारण यह हादसा हुआ है।

दस हजार लोग स्ट्रीट परेड में थे शामिल

सिरफिरे ड्राइवर ने पश्चिमी जर्मनी के लोकप्रिय कार्निवल को अपना निशाना बनाया है। घटना के वक्त कार्निवल में रोज मंडे मनाया जा रहा था, जिसके चलते करीब दस हजार लोग स्ट्रीट परेड में शामिल होने पहुंचे थे। इसी दौरान लोगों पर इस कार चालक ने लोगों पर हमला कर दिया। लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे, जिस कारण वहां भगदड़ मच गई। बताया जा रहा है कि कार सवार काफी देर तक लोगों के पीछे आकर उन्हें रौंदता रहा। फिलहाल, पूरे इलाके में सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही मामले की जांच भी शुरू हो चुकी है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments