बेटी सैफो संग कल्कि कोचलीन ने शेयर की तस्वीर, बताया मां बनकर कैसा कर रही है महसूस
नई दिल्ली। बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक कल्कि कोचलीन ( Kalki Koechlin ) दो हफ़्ते पहले ही एक बेटी की माँ बनी है। कल्कि अपनी बेटी तस्वीर सोशल मीडिया पर दिखा चुकी हैं। उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है 'Sappho'। बॉयफ्रेंड गाई हर्शबर्ग ( Guy Hershberg ) संग कल्कि बेटी 'सैफो' ( Sappho ) का काफी ध्यान रख रही हैं। हाल ही में कल्कि ने बेटी संग एक फोटो शेयर की जिसमें उनकी बेटी उनके सीने पर सिर रख कर सोईं हैं और कल्कि इस बात से मुस्कुराती हुई नज़र आ रही हैं। कल्कि की इस तस्वीर पर ऋतिक रोशन ने कमेंट कर कहा 'ब्यूटीफुल' कल्कि सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।
बता दें कि कल्कि ने अभी अपने बॉयफ्रेंड से शादी नहीं की है। लेकिन बावजूद इसके उन्होंने अपनी बच्ची को जन्म दिया है। कल्कि ने सैफो को जन्म वॉटर बर्थ के जरिए दी हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments