कांग्रेस ने जनार्दन द्विवेदी को दिल्ली चुनाव प्रबंधन समिति में दी जगह
दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने से पहले कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी तैयारियों के लिए कई समितियों का गठन किया। चुनाव प्रबंधन समिति व प्रचार समिति में पूर्व महासचिव जनार्दन द्विवेदी को बतौर सदस्य जगह दी गई है। द्विवेदी हाल के दिनों में कई मुद्दों को लेकर पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए हैं।
शीला दीक्षित के बेटे को भी बनाया सदस्य
चुनाव प्रबंधन समिति में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे व पूर्व सांसद संदीप दीक्षित को भी सदस्य बनाया गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की विज्ञप्ति के अनुसार, कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने चुनाव प्रचार, घोषणापत्र, विज्ञापन, चुनाव प्रबंधन और मीडिया समन्वय के लिए समितियों के गठन के लिए दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति की और दिए गए प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है।
प्रचार समिति
56 सदस्यीय चुनाव समिति की अध्यक्षता दिल्ली प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सुभाष चोपड़ा कपिल सिब्बल ओर जेपी अग्रवाल के साथ मिलकर करेंगे। जैसा कि घोषणा की गई है, कीर्ति आजाद 157 सदस्यीय प्रचार समिति की अध्यक्षता एके वालिया और कृष्णा तीरथ के साथ मिलकर करेंगे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments