Breaking News

हैदराबाद रेप केस: भूख हड़ताल पर स्वाति मालिवाल, सख्त कानून की मांग पूरी होने तक करेंगी धरना

नई दिल्ली। पूरा देश इस वक्त हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत को लेकर गुस्से में है। इस मामले की गूंज सड़क से लेकर संसद तक फैली हुई है। क्या आम लोग और क्या नेता-अभिनेता सभी ऐसे मामलों में आरोपियों को तुरंत सजा की मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने एक बड़ा ऐलान किया है। स्वाति मालिवाल ने देश भर में बच्चियों और महिलाओं के साथ बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों के खिलाफ भूख हड़ताल करने की घोषणा किया है।

मंगलवार से जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल

जानकारी के मुताबिक, स्वाति मालिवाल मंगलवार से जंतर-मंतर पर अपनी भूख हड़ताल शुरू करेंगी। इस प्रदर्शन की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि बीते हफ्ते से ही देश के अलग-अलग हिस्सों से बच्चियों और महिलाओं के साथ दरिंदगी के बाद हत्या के कई मामले लगातार सामने आ रहे हैं। इतना सब होने के बाद भी सरकार इसके खिलाफ कोई सख्त कानून नहीं बना रही है।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा धरना

मालिवाल का मानना है कि ऐसे मामलों में सख्त कानून ही रोकथाम लगा सकते है। उन्होंने कहा, '(मैं) इसी मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठ रही हूं। जब तक मेरी मांग पूरी नहीं होगी, विरोध धरना जारी रहेगा।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments