जम्मू-कश्मीर को मिला नए साल का बड़ा तोहफा, आधी रात से इंटरनेट सेवा बहाल
नई दिल्ली। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को नया साल 2020 का मोदी सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। मंगलवार आधी रात से कश्मीर के सभी इलाकों में एसएमएस सुविधा बहाल कर दी गई है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज और अस्पतालों में इंटरनेट सेवा को शुरू कर दिया गया है।
इंटरनेट सेवा बहाल होते ही जम्मू-कश्मीर के लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस बात की जानकारी मिलते ही लोग खुशी से झूम उठे और रात भर अपने परिजनों, दोस्तों, रिश्तेदारों व अन्य जानकारों को नए साल की बधाई संदेश भेजत रहे। इसकी घोषणा राज्य सरकार के प्रवक्ता व योजना विभाग के प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने मंगलवार शाम को की।
दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने एक बयान में कहा कि जिस तरह से जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य हो रहे हैं, उससे लगता है कि जल्द ही मोबाइल इंटरनेट सेवा भी बहाल हो जाएगी।
जम्मू के मीडिया कांप्लेक्स में संवाददाता सम्मेलन में प्रमुख सचिव रोहित कंसल ने कहा कि कश्मीर में मध्य रात्रि से एसएमएस सेवा और अस्पतालों में ब्रांडबैंड सेवा शुरू की जा रही है। उन्होंने बताया कि कश्मीर के जिला मुख्यालयों में चुने हुए 900 स्थानों पर स्थापित इंटरनेट टच प्वाइंट पर इस समय लोगों को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। छह लाख के करीब विद्यार्थी, टूर ऑपरेटर, व्यापारी व ठेकेदार अब तक इसका लाभ उठा चुके हैं।
प्री-पेड मोबाइल सेवा अभी भी बंद
सरकार ने पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य में इंटरनेट सेवा और कश्मीर व जम्मू संभाग के पहाड़ी जिलों में मोबाइल सेवा बंद की थी। कुछ समय पहले कश्मीर में पोस्ट पेड मोबाइल सेवा बहाल कर दी गई थी। प्री-पेड सेवा अभी भी बंद है। लद्दाख में इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। जम्मू-कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा अभी बंद है।
बता दें कि 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 के हटने के बाद से घाटी में लैंडलाइन, इंटरनेट और एसएमएस सुविधा बंद कर दी गई थी। बीते कुछ दिनों चरणवार लैंडलाइन सर्विस को शुरू किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments