Breaking News

वेटर और रुम सर्विस का काम करने वाले बोमन ईरानी को 42 साल में ऐसे मिली बॉलीवुड में एंट्री, जानिए संघर्षपूर्ण करियर की कहानी

नई दिल्ली | फिल्म मुन्नाभाई एम बी बी एस में शानदार अभिनय कर करियर की उड़ान भरने वाले बोमन ईरानी (Boman Irani) का 2 दिसंबर को जन्मदिन होता है। बोमन का जन्म मुंबई में हुआ और यहीं से उन्होंने सेंट मेरी स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी कर मीठीबाई कॉलेज से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। बोमन हमेशा ने एक्टर बनना चाहते थे लेकिन उनका जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा। उन्हें 42 साल की उम्र में फिल्मों में काम करने का मौका मिला। उससे पहले उन्होंने वेटर और रुम सर्विस का काम भी किया। फोटोग्राफी बोमन ईरानी का हमेशा से पैशन रहा। चलिए आपको बोमन की लाइफ के दिलचस्प किस्से बताते हैं।

रणवीर सिंह ने बताया अपना ब्लड ग्रुप तो लोगों ने कहा- गांजा लिए बिना कोई भी..

हिंदी फिल्मों की बात करें तो बोमन ईरानी ने 'डरना मना है' और 'बूम' जैसी मूवीज़ में छोटे किरदार कर शुरुआत की। बोमन ईरानी (Boman Irani) को खास पहचान राजकुमार हिरानी की फिल्म मुन्नाभाई एम बी बी एस में डॉक्टर अस्थाना के किरदार से मिली। इस फिल्म ने बोमन की किस्मत बदल दी। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की डॉन 2', आमिर खान (Aamir Khan) की 'थ्री इडियट्स' (3 Idiots), 'दोस्ताना', 'हैप्पी न्यू ईयर' हम तुम और घोस्ट', 'जॉली एलएलबी', 'हाउसफुल', 'हाउसफुल 2' और 'संजू' जैसी फिल्मों में काम किया। बोमन अब तक 50 से ज्यादा फिल्में कर चुके हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments