Breaking News

IAF स्‍थापना दिवस: नए चीफ की सलामी के साथ शुरू हुआ जश्‍न, पहली बार अपाचे-चिनूक दिखाएंगे ताकत

नई दिल्‍ली। भारतीय वायुसेना ( IAF ) का जश्न हिंडन एयरबेस पर शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में तीनों सेना के प्रमुख शामिल हैं। स्‍थापना दिवस की शुरुआत नए वायुसेना प्रमुख आरकेएस राकेश भदौरिया की सलामी के साथ हुई।

मंगलवार को भारतीय वायुसेना अपना अपना 87वां एयरफोर्स दिवस मना रहा है। इस मौके पर तीनों सेना के प्रमुखों ने नई दिल्ली के वॉर मेमोरियल पर जाकर जवानों को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर हर साल की तरह इस बार गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना अपनी ताकत दिखा रही हैा इस बार कार्यक्रम में पहली बार चिनूक और अपाचे हेलिकॉप्टर अपना दम दिखाएंगे। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में 54 एयरक्राफ्ट हिस्सा लेंगे। इसमें 19 फाइटर विमान, 7 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 20 हेलिकॉप्टर भी शामिल होंगे।

सेना के जवानों को सलाम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत अन्य मंत्रियों ने भी वायुसेना दिवस के मौके पर वायुसेना को बधाई दी और जवानों के योगदान को सलाम किया।

पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी वायुसेना दिवस के मौके पर ट्वीट कर बधाई संदेश दिया। पीएम मोदी ने इस दौरान अपने टि्वटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने अभी तक लड़ी गई लड़ाईयों, आपदा के दौरान मदद के लिए वायुसेना को सलाम किया।

बता दें कि 8 अक्टूबर, 1932 को इंडियन एयरफोर्स की स्थापना की गई थी। इस दिन को एयरफोर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। 1 अप्रैल, 1933 को इसके पहले दस्ते का गठन हुआ था जिसमें 6 RAF-ट्रेंड ऑफिसर और 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया था।

वायुसेना की ताकत को दुनिया लगातार देखा है फिर चाहे वह पाकिस्तान के साथ युद्ध हो या फिर हाल ही में की गई पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक ही क्यों न हो।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments