'Housefull 4' के बाद एक बार फिर जमेगी कृति सेनन और अक्षय कुमार की जोड़ी, इस बड़ी फिल्म में दिखेंगे साथ!

बॅालीवुड स्टार अक्षय कुमार ( akshay kumar ) जल्द ही फिल्म 'बच्चन पांडे' ( bachchan pandey ) में नजर आने वाले हैं। खास बात यह है कि अब इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस फाइनल कर दी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म में अक्षय के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन ( kriti sanon ) नजर आएंगी। 'लुक छुपी' की आपार सफलता के बाद कृति के कॅरियर ने लंबी उड़ान भर ली है। एक्ट्रेस के हाथ एक के बाद एक कई बड़े प्रोजेक्ट्स लगे हैं। कृति ने इस साल पांच फिल्मों में काम किया जिनमें 'लुका छुपी', 'अर्जुन पटियाला', 'हाउसफुल-4', 'पानीपत' के बाद अब अक्षय के साथ फरहाद सामजी की फिल्म 'बच्चन पांडे' शामिल है। बता दें यह अक्षय के साथ कृति की दूसरी फिल्म है। हालांकि अभी तक एक्ट्रेस को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

'वीरम' का हिंदी रीमेक 'बच्चन पांडे'
गौरतलब है कि अक्षय और कृति स्टारर फिल्म 'बच्चन पांडे', तमिल मूवी 'वीरम' का हिंदी रीमेक है। वीरम में एक्टर अजीत कुमार और तमन्ना भाटिया लीड रोल में थे। 'वीरम' एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी। 'बच्चन पांडे' फिल्म 2020 में क्रिसमस पर आमिर खान की 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ रिलीज होगी।

अगले साल शुरू होगी शूटिंग
इस फिल्म को साजिद नाडियादवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'बच्चन पांडे' में अक्षय के लुक पर खासा एक्सपेरिमेंट किया गया है। इस फिल्म की पूरी स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है। फिलहाल फिल्म के प्री- प्रोडक्शन का काम चल रहा है। खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू की जाएगी। दरअसल, इस साल अक्षय अपनी बाकी सभी फिल्मों जैसे 'सूर्यावंशी' और 'पृथ्वीराज चौहान' की शूटिंग को खत्म करना चाहते हैं। फिल्म 'बच्चन पांडे' के बारे में बात करते हुए साजिद ने बताया, 'हमें इस फिल्म का आइडिया बहुत पहले आ गया था। हम इसपर काफी समय से काम कर रहे हैं। स्क्रीन प्ले के दौरान जब अक्षय से इस फिल्म के कुछ डॅायलॅाग्स बुलवाए तभी हमें समझ आ गया कि यह किरदार मजेदार होने वाला है। फिलहाल हम 'हाउसफुल 4' को लेकर व्यस्त हैं।'

कृति की अपकमिंग फिल्में
कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही आशुतोष गोवारीकर की हिस्टोरिकल ड्रामा 'पानीपत' में संजय दत्त और अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी। इसी के साथ कृति दिवाली 2019 पर रिलीज हो रही 'हाउसफुल 4' में भी लीड किरदार निभाती दिखाई देंगी। इसमें उनके साथ अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कीर्ति खरबंदा और पूजा हेगड़े भी अहम किरदार में होंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments