Breaking News

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में DC दफ्तर पर ग्रेनेड हमला, 10 लोग जख्मी

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद बड़ा आतंकी हमला हुआ है। अनंतनाग में डीसी दफ्तर पर ग्रेनेड हमला किया गया है। इस हमले में 10 लोग जख्मी हो गए हैं। आम लोगों को निशाना बनाकर भीड़ पर हमला किया गया है।

तलाशी अभियान तेज

सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर कर तलाशी अभियान तेज कर दी है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी का माहौल मचा हुआ है। लोग इधर से उधर भाग रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, आतंकियों के निशाने पर फेस्टिव सीजन है तो ऐसे में भीड़भाड़ वाले इलाके आतंकियों के निशाने पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें: PMC घोटाला : HDIL के दो डायरेक्टर गिरफ्तार, 12 कारें जब्त

 

अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य में तनाव

गौरतलब है कि 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद से कश्मीर में हालात तनावपूर्ण हैं। खुफिया एजेंसियों ने कश्मीर समेत अन्य राज्यों में बड़े आतंकी हमले की आशंका जताई है।

खुफिया एजेंसी ने खूंखार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3-4 आतंकी दिल्ली में घुसने की बात बताई है। इंटेलिजेंस एजेंसी से मिले इनपुट के मुताबिक, ये आतंकी दिल्ली में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं। इस इनपुट के आधार पर दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

पुंछ और सोपोर में आतंकी हमला

पिछले दिनों पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से पुछं और सोपोर में स्थानीय लोगों को निशाना बनाया गया था। इसमें कई महिलाएं और बच्चे भी घायल हो गए थे। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments