Breaking News

'बिजनेस ऑफ फैशन' की लिस्ट में शामिल हुआ दीपिका पादुकोण का नाम

नई दिल्ली। बॉलीवुड आइकन दीपिका पादुकोण बॉलीवुड से दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की सूची में सबसे ऊपर है। दुनिया की सुंदर महिलाओं ने अपने काम के माध्यम से एक और इतिहास में अपना नाम शामिल कर लिया है। जी हां, दीपिका बिजनेस ऑफ फैशन की टॉप 500 की लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराने में शामिल हो गई है। दीपिका के अलावा इस लिस्ट में इंडियन फैशन टायकून संजीव भाल का नाम भी शामिल है। वे सैटेक्स के फाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव है। बिजनेस ऑफ फैशन 500 की लिस्ट को एक खास प्रोफेशनल इंडेक्स के तौर पर देखा जाता है जो फैशन इंडस्ट्री को शेप करती हैं।

deepu.jpg

इस लिस्ट के बारे में बात करते हुए बिजनेस ऑफ फैशन के प्रवक्ता ने कहा कि दीपका बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में शुमार की जाती है। वे अमेरिकन वोग के अप्रैल कवर में भी नजर आई थी। इसके अलावा वे भारतीय डिजाइनर्स और पारिशियन लेबल्स के खास कॉम्बो के चलते कई मेनस्ट्रीम रेड कारपेट की फेवरेट बनी हुई हैं।

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका फिल्म छपाक में काम कर रही है। इस फिल्म में दीपिका विक्रांत मेसी के साथ पहली काम करने जा रही है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। दीपिका इस फिल्म में एसिड अटैक सर्वाइवर का किरदार निभाएंगी। दीपिका पहली बार इस फिल्म के साथ प्रोडक्शन में हाथ आजमाने जा रही है। इस फिल्म के अलावा वे रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में भी काम कर रही है। इस फिल्म को कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं।

chhapak.jpg

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments