सलमान खान के बंगले पर पड़ा क्राइम ब्रांच का छापा, पुलिस के हाथ आया ये अपराधी

नई दिल्ली।बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अभी अपने मामले से उबरे भी नही थे कि एक सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आ गया है। जिसके घेरे में अभिनेता सलमान खान एक बार फिर इस मामले में फंसते नजर आ रहे हैं। मुंबई पुलिस ने बुधवार के दिन सलमान खान के बंगले की देखभाल करने वाले एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी तलाश पुलिस करीब पिछले 29 साल से करती रही है।
अभिनेता सलमान खान के बंगले पर जब मुंबई क्राइम ब्रांच ने छापेमारी की, तब उन्हें इस छापेमारी में पुलिस को सालों से फरार चल रहा अपराधी मिल गया। ये शख्स मुंबई पुलिस का वांछित अपराधी है और की सालों से ये छिपा हुआ था। और पुलिस से छिपकर ही यह शख्स इनते सालों से सलमान खान के बंगले की देखभाल कर रहा था। मुंबई पुलिस को सलमान के घर जाकर आखिरकार इस वांटेड अपराधी को गिरफ्तार कर लिया।
जानें पूरे मामले के बारे में
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम शक्ति सिद्धेश्वर राणा है। 62 साल के इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सिद्धेश्वर राणा पिछले 20 सालों से सलमान के बंगले की देखभाल कर रहा था। वहीं पुलिस को उसकी तलाश 1990 में हुए डकैती की वारदात को लेकर थी। पुलिस को एक गुप्तचर के जरिए सूचना मिली थी कि सिद्धेश्वर राणा सलमान खान के बंगले में है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसे साल 1990 के डकैती मामले में गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निनाद सावंत ने बताया कि राणा और कुछ अन्य लोग चोरी के मामले में कथित रूप में संलिप्त हैं और उन्हें 1990 में अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक राणा को जमानत पर रिहा किया गया था और तब से वह फरार था। जिसके बाद उसके खिलाफ गैर जमानतीवारंट जारी किया गया था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments