रोहित की संगत में मयंक अग्रवाल का धमाका, जमाया टेस्ट करियर का पहला शतक

विशाखापट्टनम। 28 साल की युवा और प्रतिभाशाली बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ( Mayank Agarwal ) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शतक पूरा कर लिया है। टेस्ट करियर में यह मयंक का पहला शतक है। वे अपना पांचवां ही टेस्ट मैच खेल रहे हैं।
शतकीय पारी खेलने के लिए मयंक ने 207 गेंदों का सामना किया। इस दौरान उन्होंने 13 चौके और 2 सिक्स भी जमाए। मंयक के साथ दूसरे छोर पर भारत के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) हैं जो मैच के पहले दिन ही अपना शतक पूरा कर चुके हैं और दोहरे शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
इससे पूर्व मैच के पहले दिन का खेल बारिश के कारण निर्धारित समय से पहले रोक देना पड़ा था। खेल रोके जाने के समय भारत का स्कोर बिना किसी विकेट के 202 रन था। पहले दिन के शतकवीर रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रनों पर नाबाद पवेलियन लौटे थे।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments