Breaking News

रिपोर्ट: चांद पर जमा हो गया कूड़े का ढेर, ऐसी चीजें छोड़ आते हैं अंतरिक्ष यात्री

नई दिल्ली। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) और अमरीकी स्पेस एजेंसी नासा समेत दुनिया भर के देश की एजेंसियां और संस्थान चांद पर जीवन की खोज के लिए नित नए जतन कर रहे हैं।

इसी प्रयास में चांद की सतह पर न जाने कितना कूड़ा और कचरा जमा हो गया है।

पिछले साल आई नासा की एक रिपोर्ट के अनुसार चांद पर मानव निर्मित 400,000 पाउंड यानी 181436 किलोग्राम से अधिक कूड़ा इकट्ठा हो गया है।

चांद की तस्वीरों में दिखे इंसानी पैरों के निशान, जब हुआ इस बात का खुलासा तो हैरान रह गए लोग

 

c4.png

रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिक और अंतरिक्ष यात्री चांद पर उपकरण छोड़ आते हैं, इससे उनको वापसी में काफी सहूलियत होती है।

यही वजह है कि चांद पर ढेरों मानव रहित कूड़ा जमा हो गया है।

वैज्ञानिकों का तो यहां तक कहा है कि चंद्रमा ही नहीं, बल्कि मंगल और शुक्र जैसे ग्रहों पर भी मानव निर्मित कूड़ा जमा है।

चंद्रयान-2 से ज्यादा सफल था ISRO का मिशन मंगलयान! मंगल की अब तक भेजी 1000 से अधिक तस्वीर

c3.png

एक वायुमंडलीय एक्सपर्ट बिल ऐलोर के अनुसार अंतरिक्ष में यह कूड़ा कचरा या मलबा सैकड़ों सालों तक जमा रह सकता है।

स्पेस-ट्रैक के आंकड़ों के मुताबिक इस कचरे के लिए सबसे अधिक अमरीका, रूस और चीन जिम्मेदार हैं।

रिपोर्ट कहती है चांद पर कदम रखने वाले पहले अमरीकी अंतरिक्ष यात्री आर्मस्ट्रॉग और बज एल्ड्रिन अपोलो 11 मिशन के दौरान जब चांद पहुंचे तो वहां 100 से अधिक चीजें छोड़ आए थे।

 

c1.png

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments