खुशखबरी! पहली बार पापा संग काम करेंगी जाह्नवी कपूर, बोनी कपूर की अगली फिल्म में होंगी लीड स्टार

पिछले साल फिल्म 'धड़क' ( dhadak ) से बॅालीवुड में डेब्यू कर चुकी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ( janhvi kapoor ) अाज देश की चर्चित अदाकाराओं में से एक बन गई हैं। इस साल एक्ट्रेस के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं और इसी के साथ हाल में उन्होंने एक और बड़ी फिल्म साइन कर ली है।

खबरों के मुताबिक जाह्नवी पहली बार अपने पापा यानि बोनी कपूर ( boney kapoor ) के प्रोडक्शन तले बनने जा रही फिल्म में काम करने वाली हैं। उन्होंने बोनी की अगली फिल्म 'बॅाम्बे गर्ल' ( bombay girl ) साइन कर ली है। इस फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी करेंगे। इसी के साथ बोनी इस फिल्म के लिए महावीर सिंह संग टीमअप कर रहे हैं।

शैतान लड़की की कहानी है बॅाम्बे गर्ल
इस फिल्म की कहानी एक शैतान युवा लड़की के इर्द- गिर्द घूमेगी। हालांकि अभी इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। इसी के साथ बोनी जल्द ही अर्जुन कपूर के साथ तेलुगू फिल्म 'कोमल' का हिंदी रीमेक भी बनाने जा रहे हैं।

जाह्नवी की अपकमिंग फिल्में
अगर जाह्नवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आगामी फिल्म 'कार्गिल गर्ल' ( kargil girl ) के आखिरी कुछ शूट्स में व्यस्त हैं। यह पहली महिला पायलेट गुंजन सक्सेना की बायोपिक है। इसके अलावा जाह्नवी जल्द ही दिनेश विजान की हॅारर कॅामेडी फिल्म 'रूही अफ्जा' ( roohi afza ) में राजकुमार रॅाव ( rajkummar rao ) के साथ नजर आएंगी। एक्ट्रेस करण जौहर ( karan johar ) की 'तख्त' ( takht ) और 'दोस्ताना 2 ' ( dostana 2 ) में भी अहम किरदार निभाती दिखाई देंगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...
No comments