Breaking News

हरियाणा में त्रिशंकु विधानसभा के मिल रहे हैं संकेत, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर

नई दिल्ली। हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा एक ऐसा राज्य हैं, जहां पर शुरूआती रूझानों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि जब रूझान आने शुरू हुए थे तो बीजेपी ने तेजी से बढ़त बनाई थी।

बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

खबर लिखे जाने तक हरियाणा में 83 सीटों के रूझान आ चुके हैं, जिसमें से 41 पर बीजेपी आगे चल रही है और कांग्रेस पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं दुष्यंत सिंह चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी 8 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं अन्य दल 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं। हरियाणा की मौजूदा स्थिति के तहत यहां त्रिशंकु विधानसभा के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में जेजेपी सरकार बनाने की चाबी साबित हो सकती है। हालांकि जेजेपी की तरफ से यही कहा गया है कि वो कांग्रेस या बीजेपी दोनों में किसी की भी तरफ जा सकती है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर करनाल सीट से आगे चल रहे हैं। वहीं कैथल सीट से कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला भी पीछे चल रहे हैं।

[MORE_ADVERTISE1]

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments