Breaking News

पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार कटौती जारी, जानिए आपके महानगर में कितना हुआ सस्ता

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम मकं लगातार कटौती देखने को मिल रही है। आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 15 और 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जानकारों की मानें तो इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के सस्ता होने से पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती देखने को मिल रही है। वहीं आज के दिन को मिलाकर पेट्रोल के दाम में 70 पैसे प्रति लीटर से ज्यादा कटौती देखने को मिल चुकी है। जबकि डीजल के दाम में करीब 50 पैसे प्रति लीटर दाम कम हो चुुके हैं। आइए आपको भी बताते हैं कि आपको अपने महानगर में पेट्रोल और डीजल के कितने दाम चुकाने होंगे...

यह भी पढ़ेंः- बिहार और कर्नाटक के लिए केंद्र ने खोला अपना खजाना, दोनों राज्यों को बांटे 1600 करोड़

पेट्रोल की कीमत में कटौती जारी
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद नई दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम क्रमश: 73.89 और 79.50 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं कोलकाता में 14 पैसे की कटौती के बाद दाम 76.53 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की कटौती देखने को मिली है। जिसके बाद यहां पर दाम 76.74 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

यह भी पढ़ेंः- भारत के विदेशी पूंजी भंडार 5.02 अरब डॉलर का इजाफा, स्वर्ण भंडार में 10.20 करोड़ डॉलर बढ़े

डीजल पर भी हुए दाम
आईओसीएल से मिली जानकारी के अनुसार देश के चारों महानगरों में डीजल के दाम में 12 पैसे प्रति लीटर की कटौती हुई है। जिसके बाद नई दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में दाम क्रमश: 67.03, 69.39 और 70.27 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं चेन्नई में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर दाम कम हुए हैं। जिसके बाद यहां पर दाम 70.81 रुपए प्रति लीटर कम हुए हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal
Read The Rest:patrika...

No comments